Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency: 'कला और कलाकार का उत्पीड़न है', फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विरोध पर और क्या बोलीं कंगना रनौत

    कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पंजाब के कई शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश की जा रही है। कंगना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कला और कलाकार का उत्पीड़न है। उन्होंने कहा कि वह इस झूठे प्रोपेगेंडा के आगे नहीं झुकेगी और अपनी फिल्म को सच्चाई और ईमानदारी के साथ दर्शकों तक पहुंचाएगी।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 17 Jan 2025 11:24 PM (IST)
    Hero Image
    Emergency: फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विरोध पर क्या बोलीं कंगना रनौत।

    जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विरोध पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह कला और कलाकार का उत्पीड़न है। पंजाब के कई शहरों में मेरी फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने यह भी कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के दौरान मैंने सिख धर्म को नजदीकी से देखा और समझा है। यह जो कुछ भी हो रहा है, वह पूरी तरह से झूठ और एक प्रोपेगेंडा है, जिसका मकसद मेरी छवि को खराब करना और मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाना है।

    'झूठे प्रोपेगेंडा के आगे नहीं झुकूंगी'

    फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और 1975 के आपातकाल पर आधारित है। कंगना ने इसके निर्देशन के साथ-साथ मुख्य भूमिका भी निभाई है। उनका कहना है कि वह इस झूठे प्रोपेगेंडा के आगे नहीं झुकेगी और अपनी फिल्म को सच्चाई और ईमानदारी के साथ दर्शकों तक पहुंचाएगी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बैन? SGPC ने CM को लिखा पत्र; 'सिखों को बदनाम करने की कोशिश'

    सुखपाल सिंह खैरा के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार

    कंगना रनौत ने सुखपाल सिंह खैरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है। बता दें कि सुखपाल सिंह खैरा ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग को समर्थन करते हुए कहा कि सीएम भगवंत मान को कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना चाहिए।

    'फिल्म में सिखों की गलत छवि'

    उन्होंने कहा कि मैं एसजीपीएस की मांग का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि फिल्म में किसान और सिखों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। फिल्म में सिखों की गलत छवि दिखाई गई है।

    बता दें कि पंजाब में फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने के लिए एसजीपीसी ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में सिखों को बदनाम करने की कोशिश की गई है। सिखों की गलत छवि दिखाई गई है। वहीं, इस पर कंगना रनौत का गुस्सा फूट गया है। 

    यह भी पढ़ें- पंजाब में Emergency के बैन लगने पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, कहा- 'यह आर्टिस्ट का हैरेसमेंट है'