Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में अब पानी भी महंगा, सुक्खू सरकार ने वित्तीय संकट के बीच पेयजल और नए कनेक्शन का बढ़ाया रेट

    Updated: Thu, 10 Oct 2024 06:22 PM (IST)

    हिमाचल के मंडी में पेयजल कनेक्शन के लिए अब और पैसे खर्च करने पड़ेंगे। शहर में घरेलू कनेक्शन के लिए 1000 रुपये और व्यावसायिक कनेक्शन के लिए 1500 रुपये देने होंगे। गांव में घरेलू कनेक्शन के लिए 200 रुपये और व्यावसायिक कनेक्शन के लिए 500 रुपये लगेंगे। विभाग ने नॉन कमर्शियल और नॉन डोमेस्टिक कैटेगरी भी शामिल की है जिसके तहत कनेक्शन लेने के लिए 2500 रुपये चुकाने होंगे।

    Hero Image
    पेयजल के साथ नए कनेक्शन लेने का रेट भी बढ़ाया गया है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मंडी। जलशक्ति विभाग में पेयजल की नई दरें लागू होने के साथ अब नए कनेक्शन लेने के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। शहर में 100 प्रतिशत कनेक्शन फीस में बढ़ोतरी कर 1000 रुपये घरेलू और व्यवसायिक के 1500 रुपये की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में यह 200 और 500 रुपये लगेंगे। विभाग ने इस बार एक नई कैटागिरी नान कर्मिशियल व नान डोमेस्टिक भी शामिल की है। इसके तहत कनेक्शन लेने के लिए 2500 रुपये चुकाने होंगे।

    1 अक्टूबर को लागू हुई थीं नई दरें

    प्रदेश सरकार ने पहली अक्टूबर से शहरों और गांव में पेयजल की नई दरें निर्धारित की थी। इसके साथ ही पहले नया कनेक्शन लेने के लिए गांव में घरेलू कनेक्शन 200 और व्यवसायिक के 400 रुपये लगते थे।

    यह भी पढ़ें- संजौली में मस्जिद विवाद के बीच नया मोड़, हिंदू दुकानदारों की दुकानों पर लगाए गए 'सनातनी सब्जी वाला' के बोर्ड

    इसमें घरेलू कनेक्शन का फीस तो 200 रुपये ही है, लेकिन व्यसायिक 400 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। इसमें 10 रुपये फार्म के अतिरिक्त लगते थे।

    शहरी क्षेत्रों में कनेक्शन का दाम बढ़ाकर 1000 कर दिया गया

    वहीं, शहरी क्षेत्र में पहले घरेलू कनेक्शन के फार्म सहित 460 रुपये लगते थे, जिसे बढ़ाकर 1000 किया गया है। व्यवसायिक कनेक्शन के 50 रुपये के फार्म सहित 700 रुपये लगते थे, इसे बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है लेकिन फार्म की अलग से फीस लेने संबंधित आदेश जारी नहीं किए हैं।

    ऐसे में अब अगर आपको कनेक्शन लेना होगा तो जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं सीवरेज कनेक्शन के भी शहर में 500 और 1000 रुपये लगेंगे।

    नई कैटागिरी बनी अधिकारियों के लिए समस्या

    इस बार अधिसूचना में शामिल नान घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शन का 2500 रुपये निर्धारित किया गया है, लेकिन इसमें कौन से भवन शामिल होने हैं। यह स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि अधिकारियों की माने तो इसमें भवन निर्माण के आरंभ में लिए जाने वाले कनेक्शन शामिल हो सकते हैं। अब इसकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार को शिमला में बैठक रखी गई है।

    • गांव में 200 और 500 रुपये में मिलेगा कनेक्शन।
    • पेयजल के साथ नए कनेक्शन लेने के लिए रेट भी बढ़ाए।
    • पहले शहर में लगते थे 460 और 700 रुपये, लेकिन अब बढ़ाकर 1000 और 1500 कर दिया गया है।  

    शहर में अब पेयजल कनेक्शन के 1000 से 1500 रुपये लगेंगे। जो नई कैटागिरी नान कर्मिशियल व नान डोमैस्टिक शामिल की गई है। इसकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक है।

    राजकुमार सैनी,अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग मंडी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में शिक्षकों के 2800 पदों पर फिर फंसा पेंच, जेबीटी-टीजीटी और सीएंडवी कैटगिरी के लिए कब भरे जाएंगे पद?