Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा में मंडी में हुआ 700 करोड़ से अधिक का नुकसान, जांच करने पहुंची 7 सदस्यीय केंद्रीय टीम; धर्मपुर का किया दौरा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:08 AM (IST)

    मंडी जिले में बादल फटने और भूस्खलन के कारण 700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय दल ने धर्मपुर क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने दल को नुकसान और राहत कार्यों की जानकारी दी। यह दल अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेगा।

    Hero Image
    आपदा से मंडी जिले में 700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

    जागरण संवाददाता, मंडी। बादल फटने से आई बाढ़ व भूस्खलन से मंडी जिले को 700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन ने शनिवार देर सायं केंद्रीय दल के साथ बैठक में अपना पक्ष रखा और नुकसान के आंकड़े भी दिए। नुकसान का आकलन करने के लिए सात सदस्यीय केंद्रीय दल शनिवार को मंडी पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, विधायक चंद्रशेखर ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करवाया और जानकारी दी। दल के सदस्यों ने अपने मोबाइल फोन में आपदा से हुए नुकसान की तस्वीरें खींची। रविवार को दल के सदस्य सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग, जंजैहली व करसोग विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।

    केंद्रीय दल में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीएस एवं पब्लिक, न्यायिक) जी पार्थसारथी, वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग के उप सचिव (एफसीडी) कंदर्प वी पटेल, जलशक्ति मंत्रालय के तहत सीडब्ल्यूसी शिमला के निदेशक वसीम अशरफ, ऊर्जा मंत्रालय के तहत सीईए के उपनिदेशक करन सरीन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के मुख्य अभियंता एके कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्रालय से अवर सचिव दीप शेखर सिंघल तथा कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के तहत गेहूं विकास निदेशालय में संयुक्त निदेशक डा. विक्रांत सिंह शामिल हैं।

    धर्मपुर पहुंचने पर केंद्रीय दल के सदस्यों ने स्याठी गांव, धर्मपुर कालेज के पास क्षतिग्रस्त सड़क, कांडापत्तन और पंचायत तनेहड़ का दौरा किया। क्षतिग्रस्त पेयजल योजना, 33 केवी पावर प्लांट भी देखे। स्याठी गांव में प्रभावित लोगों ने टीम के साथ आकर समस्या और आपदा के बारे में बताया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने केंद्रीय दल को धर्मपुर क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।

    उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में अब तक किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों के बारे में भी अवगत करवाया। विधायक चंद्रशेखर ने ध्वाली किसान भवन में केंद्रीय दल से क्षेत्र में हुए नुकसान पर चर्चा की। यह केंद्रीय दल 20 जुलाई को थुनाग, जंजैहली व करसोग इत्यादि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां हुए नुकसान का आकलन करेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।