Water Bill: हिमाचल के मंडी में 9 महीने बाद मिले पानी के बिल, उपभोक्ताओं ने उठाए सवाल
मंडी में जलशक्ति विभाग ने नौ महीने बाद पेयजल और सीवरेज के बिल जारी किए हैं। उपभोक्ताओं ने बिलों के वर्गीकरण पर सवाल उठाए हैं क्योंकि अलग-अलग उपभोक्ताओं को अलग-अलग टैरिफ मिल रहे हैं। विभाग ने अक्टूबर 2024 की अधिसूचना के आधार पर बिल जारी करने की बात कही है लेकिन उपभोक्ताओं में अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, मंडी। आखिरकार नौ महीने के इंतजार के बाद जलशक्ति विभाग ने पेजयल और सीवरेज के बिल जारी कर दिए। मंडी शहर के कुछ वार्डों में बिल मिलने के बाद अब उपभोक्ताओं ने बिल किस तरह से वर्गीकृत किया गया है। इस पर सवाल खड़े करना आरंभ कर दिए हैं।
अक्टूबर-2024 के बाद से पेयजल बिल लोगों को विभाग नहीं जारी कर रहा था। ऐसे में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सरकार से जल्दी बिल जारी करने की मांग की थी। इस बार बिल विभाग ने नई दरों के हिसाब से टैरीफ शून्य से 60 प्रति लीटर, 60 से 90 किलो प्रति लीटर और 90 से ऊपर प्रति लीटर के हिसाब से तय किया गया है, लेकिन अलग-अलग उपभोक्ताओं को मिले बिलों में यह अलग-अलग टैरीफ देखे जा रहे हैं।
उपभोक्ताओं ओम शर्मा, वैद्य, ने बताया कि विभाग की ओर से जारी किए पानी के बिलों को लेकर असमंजस की स्थिति है । बिल तीन कैटागिरी में दिया गया है लेकिन किस तरह से बनाया गया है इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इसी के साथ सीवरेज का बिल भी जोड़ा गया, जबकि लेट फीस का भी जिक्र है। उधर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि सरकार के अक्टूबर 2024 की अधिसूचना के आधार पर ही बिल दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।