Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Cloudburst: मलबा आने से तबाही, मनाली-कीरतपुर हाईवे पर रोका गया ट्रैफिक; अंतिम संस्कार के लिए लाया शव बाढ़ में बहा

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:59 PM (IST)

    पंडोह नगवाई और सराज में भारी बारिश से मनाली-कीरतपुर फोरलेन बाधित हो गया। पनारसा नौ मील और दवाड़ा में मलबा आने से यातायात रुक गया। ज्वालापुर में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया शव बाढ़ में बह गया। सराज में एसडीएम पांडव शिला में बाढ़ के कारण फंसे रहे। भारी बारिश के कारण कई सड़कें भी बंद हो गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    Mandi Cloudburst: मनाली-कीरतपुर हाईवे पर रोका गया ट्रैफिक। फोटो जागरण

    जागरण टीम, पंडोह/नगवाई/सराज। शुक्रवार देर शाम को हुई भारी बारिश के कारण मलबा व फ्लैश फ्लड आने के कारण मनाली-कीरतपुर फोरलेन बाधित हो गया। पनारसा, नौ मील और दवाड़ा में मलबा आने के बाद वाहन रोक दिए गए। नौ मील में एक स्कोरपियो गाड़ी फंसी जिसे युवक ने जान पर खतरे में डाल निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ज्वालापुर में अंतिम संस्कार के लिए लाया शव पियूण नाले की बाढ़ में बह गया। सराज में एसडीएम पांडव शिला में बाढ़ आने के कारण एक घंटे तक फंसे रहे। देर शाम को आरंभ हुई भारी बारिश के कारण ज्वालापुर के पियूण नाले में फ्लेश फ्लड आया।

    यह नाला सीधा फोरलेन पर पनारसा के पास मिलता है। यहां पियूण में ही हृदयगति रुकने से मरे 74 वर्षीय प्रेम सिंह के शव काे अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।

    उसकी प्रक्रिया चल रही थी कि पियूण नाले में पानी बढ़ गया और लोग शव को छोड़कर किनारे पर आ गए। शव बाढ़ में बह गया। वहीं नाले ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाडला स्कूल के पास मैदान को नुकसान पहुंचाया है और इसके बाद सीधा मलबा फोरलेन पर आ गया।

    वहीं, नौ मील के पास भी आए भारी मलबे में एक हमीरपुर नंबर की स्कोरपियो फंस गई। हालांकि स्कोरपियो चालक ने भागकर जान बचाई, वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय युवक महेश ने गाड़ी को निकालने के लिए अपनी जान को खतरे में डाला। उसने गाड़ी को सलिंग के माध्यम से जेसीबी से जोड़ा सुरक्षित बाहर निकाला।

    वहीं, रैंश नाले में भारी बाढ़ आने के कारण हनोगी और दवाड़ा टनल में पानी घुस गया इस कारण यहां पर खड़ी आठ से दस गाड़ियां फंस गई। इन टनलों में यातायात न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। वहीं कैंची मोंड, जोगणी मोड़ में भी लगातार पत्थर गिरने के कारण फोरलेन को बंद किया गया है। बारिश को देखते हुए फोरलेन बंद रहेगा।

    वहीं, दूसरी ओर मरम्मत कार्य के चलते कांढी-कटौला को भी बंद रखा गया है। ऐसे में कुल्लू के लिए आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो सकती है।

    सराज में दो घंटे फंसे रहे एसडीएम

    भारी बारिश ने सराज में एक बार फिर से नुकसान पहुंचाया। यहां पांडव शिला के पास नाले में आई बाढ़ विभाग की ओर से बनाई गई पुलिया के ऊपर से गुजरी और पुलिया को नुकसान पहुंचाया।

    वहीं, इस क्षेत्र में दौरे पर गए एसडीएम सराज बाढ़ के कारण दो घंटे तक फंस रहे। तेज बारिश के कारण लोग अपने घरों में दुबक गए। वहीं सराज के अधिकतर सड़कें भी मलबा आने के कारण बंद हो गई।