Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: मंडी में 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दोस्त की शादी में जा रहे सेना के 2 जवानों की मौत

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 06 Dec 2025 12:15 PM (IST)

    मंडी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक कार 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे दो सेना के जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। ये जवान अपने एक दोस्त की शादी ...और पढ़ें

    Hero Image

    मंडी में कार हादसे का शिकार हुए महेंद्र व नितेश का फाइल फोटो।

    जागरण टीम, मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। कार सड़क से करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। युवक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। दोनों युवक भारतीय सेना में सेवारत थे। 

    युवक दोस्त अमर की शादी के लिए ब्रेगन गांव जा रहे थे। दो गाड़ियों में ये लोग शादी के लिए मंडी से निकले थे। 

    हादसे में 32 वर्षीय सेना के जवान नितेश पुत्र स्वर्गी सुरेश कुमार निवासी टारना हिल थनेहड़ा मुहल्ला मंडी और जेएंडके राइफल में तैनात महेन्द्र कुमार पुत्र मोती राम गांव दूसरा खाबू डाकघर सरद्वार, तहसील बल्ह, जिला मंडी की मौत हो गई। ये दोनों एचपी 33 जी 0204 नंबर की किया सोनेट गाड़ी में सवार थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...फोन किया तो महिला ने उठाया

    दूसरी गाड़ी में सवार दोस्तों ने बताया कि वे मंडी से करीब शाम 6 बजे चले थे। 8.15 बजे जब वे दरलोग के पास पहुंचे तो उनके पीछे चल रही दोस्तों की गाड़ी नहीं थी। उन्होंने नितेश व महेन्द्र दोनों को फोन किया जो पहले किसी ने नहीं उठाया। बाद में किसी महिला ने फोन उठाया और बताया गाड़ी नीचे गिर गई है और उसे यहां फोन मिला है।

    हादसे की सूचना मिलने पर पीछे मुड़े दोस्त

    महिला से हादसे की सूचना मिलते दोस्तों ने अपनी गाड़ी मोड़ी और घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने खाई में उतरकर देखा तो दोनों के शव गाड़ी से बाहर पड़े थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

    दोस्त के बयान के बाद चालक के विरुद्ध एफआईआर

    28 वर्षीय कीर्तिमान पुत्र रामेश्वर गांव बनियाड़, डाकघर जरोल, तहसील थुनाग जिला मंडी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार चालक नितेश के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल हाई कोर्ट ने तत्कालीन PWD सचिव को किया तलब, अदालत को गुमराह करने पर मांगा स्पष्टीकरण