Himachal Landslide: मनाली-कीरतपुर फोरलेन छह फीट तक धंसा, पंडोह डैम के पास कभी भी टूट सकता है मार्ग
Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर सफर जोखिम भरा हो गया है। मंडी के पास दयोड में फोरलेन का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है जिससे यातायात प्रभावित है। पुलिस अधिकारी गड्ढों में पत्थर डालकर वाहनों को निकालने में मदद कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, पंडोह (मंडी)। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश तबाही मचाए हुए है। भारी बारिश के कारण मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर सफर खतरनाक होता जा रहा है। मंडी में कैंची मोड़ से आगे दयोड में फोरलेन का 50 मीटर हिस्सा करीब छह फीट तक धंस गया है। यह स्थिति इतनी गंभीर है कि किसी भी वक्त यह हिस्सा पूरी तरह टूट सकता है, जिससे हाईवे का यह सेक्शन पूरी तरह बंद हो जाएगा।
इसके धंसने से हटोण गांव को जाने वाला संपक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे फोरलेन के ऊपर बने घरों और यहां खड़ी बसों को खतरा पैदा हो गया है, इससे एक किलोमीटर पहले कैंची मोड़ फोरलेन सड़क का एक तरफा हिस्सा भी कुछ दिनों पहले टूट चूका है।
गड्ढों में पत्थर डालकर निकाले गए वाहन
पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी अनिल कटोच और उनके जवान खुद हाईवे पर पड़े गड्डों में पत्थर डालकर गाड़ियों को निकाल रहे हैं, ताकि किसी तरह लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। अनिल कटोच ने बताया कि स्थिति को देखते हुए इस मार्ग पर फिलहाल वन-वे यातायात लागू है।
समय रहते स्थायी समाधान करे प्रशासन
हालांकि बड़े वाहनों के लिए इस रास्ते से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार गाड़ियां खड्डों में फंस रही हैं और यातायात बाधित हो रहा है। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले से ही भू-स्खलन और धंसान की दृष्टि से संवेदनशील है, लेकिन समय रहते स्थायी समाधान किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।