Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली हाईवे पर पंडोह से औट तक आसान नहीं सफर, हर पल मंडरा रही मौत; 6 प्वाइंट बने हैं खतरा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:04 PM (IST)

    Manali Highway Dangerous Points मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर पंडोह से औट तक का सफर खतरनाक हो गया है। कैंची मोड़ जोगनी मोड़ हणोगी झलोगी और दवाडा फ्लाईओवर जैसे छह स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है जहाँ एकतरफा यातायात बहाल है। पुलिस द्वारा यातायात को रोक-रोककर गुजारा जा रहा है। दवाडा फ्लाईओवर के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरी हैं। प्रशासन सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।

    Hero Image
    मंडी से कुल्लू के बीच का सफर खतरे से खाली नहीं है।

    संवाद सहयोगी, पंडोह (मंडी)। Manali Highway Dangerous Points, मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर पंडोह से औट तक का सफर काफी डरावना हो गया है। यहां कब कहां किस मोड़ पर पहाड़ी से पत्थर और मलबा आ गिरे, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं रहता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब छह स्थानों पर एकतरफा यातायात ही बहाल है। इसमें कैंची मोड़, जोगनी मोड़, हणोगी, झलोगी, दवाडा फ्लाईओवर जैसे स्थान प्रमुख हैं। यहां हर पल भूस्खलन का खतरा बना रहता है। 

    पुलिस रोक-रोकर गुजार रही वाहन

    पुलिस की तरफ से यहां सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं जो लगातार फोरलेन पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यातायात को बीच-बीच में रोक-रोककर गुजारा जा रहा है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: अचानक सड़क पर आ गया मलबा और दलदल में फंस गए वाहन, मुश्किल से बची जान; देखिए वायरल वीडियो

    दवाडा फ्लाईओवर के पास गिरी हैं बड़ी-बड़ी चट्टानें

    दवाडा के पास क्षतिग्रस्त फ्लाईओवर पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी हैं। यहां खतरा बना हुआ है। प्रशासन और पुलिस की तरफ से भी बार-बार यही एडवाइजरी जारी की जा रही है कि लोग यहां सावधानीपूर्वक की सफर करें और मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: थुरल में जमीन धंसने से पूरे गांव पर मंडराया खतरा, 14 परिवार हुए बेघर; सेना ने संभाला मोर्चा

    कुल्लू-मनाली एनएच को दोतरफा बहाल करने में जुटा एनएचएआई

    उधर, एनएचएआइ कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को दोतरफा बहाल करने में जुट गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा बहाल हो गया है। दोतरफा बहाल होन से यातायात जाम से छुटकारा मिलेगा। बुधवार को वामतट मार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही, लेकिन जाम ने भी परेशान किया।

    सड़क बंद रखने से बागवान निराश

    बुधवार को सड़क कार्य के चलते सुबह नौ से दोपहर दो तथा दोपहर बाद चार से रात नौ बजे के बीच मार्ग बंद रखा। बागवानों ने हालांकि सड़क बंद करने को लेकर विरोध किया। उनका कहना है कि सेब सीजन तक वाम तट सहित हाइवे से आवाजाही सुचारू रखी जाए। बागबान टीकम राम, दिले राम, भास्कर, दलीप व जगदीश ने कहा कि इन दिनों सेब सीजन चरम पर है।