Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: अचानक सड़क पर आ गया मलबा और दलदल में फंस गए वाहन, मुश्किल से बची जान; देखिए वायरल वीडियो

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:34 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide कुल्लू जिले में मणिकर्ण घाटी को जोड़ने वाली भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर जछनी नाले से आए मलबे में दो वाहन फंस गए। मलबे के कारण चालक गाड़ी से बाहर नहीं निकल पा रहा था लेकिन उसने दूसरी तरफ से निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने मुश्किल से वाहनों को बाहर निकाला जिसमें एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    Hero Image
    जिला कुल्लू के मणिकर्ण में दलदल में फंसे वाहन।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू का दलदल में फंसे वाहनों का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़क पर आए मलबे ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। मणिकर्ण घाटी की हजारों की आबादी को जोड़ने वाली भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर जछनी नाले से आए मलबे में ये वाहन फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक भी अंदर ही फंस गया था, मलबा आने के कारण गाड़ी का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। चालक ने दूसरी साइड से निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद अन्य वाहन से खींचकर किसी तरह से वाहन को दलदल से निकाला। लेकिन इस दौरान गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। 

    स्थानीय लोगों के लिए भी यह मलबा परेशानी का कारण बन गया है। बड़ी मुश्किल से इन दोनों वाहनों को लोगों ने सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान एक कार का बंपर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

    हटाते ही फिर सड़क पर आ गया मलबा

    कुछ समय तक मलबे में पिकअप फंसने से वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके बाद मशीनरी से मलबा हटाया गया तो थोड़ी देर के बाद फिर से मलबा सड़क पर आ गया। एक के बाद एक मलबा आने से लोग परेशान हो गए हैं।

    प्रशासन ने तैनात की मशीनरी

    एडीसी कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि इस बार आपदा से कई लोगों का नुकसान हुआ है। विभागों को सड़क की बहाली के निर्देश जारी किए गए हैं। जच्छी में आ रहे दलदल का समाधान निकाला जाएगा। यहां पर बैकहो लोडर आपरेटर को तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: थुरल में जमीन धंसने से पूरे गांव पर मंडराया खतरा, 14 परिवार हुए बेघर; सेना ने संभाला मोर्चा

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में रातभर भारी बारिश, नालागढ़-पिंजौर फाेरलेन पर जलभराव में डूबे वाहन; घंटों जाम में फंसे