Himachal Landslide: अचानक सड़क पर आ गया मलबा और दलदल में फंस गए वाहन, मुश्किल से बची जान; देखिए वायरल वीडियो
Himachal Pradesh Landslide कुल्लू जिले में मणिकर्ण घाटी को जोड़ने वाली भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर जछनी नाले से आए मलबे में दो वाहन फंस गए। मलबे के कारण चालक गाड़ी से बाहर नहीं निकल पा रहा था लेकिन उसने दूसरी तरफ से निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने मुश्किल से वाहनों को बाहर निकाला जिसमें एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू का दलदल में फंसे वाहनों का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़क पर आए मलबे ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। मणिकर्ण घाटी की हजारों की आबादी को जोड़ने वाली भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर जछनी नाले से आए मलबे में ये वाहन फंस गए।
चालक भी अंदर ही फंस गया था, मलबा आने के कारण गाड़ी का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। चालक ने दूसरी साइड से निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद अन्य वाहन से खींचकर किसी तरह से वाहन को दलदल से निकाला। लेकिन इस दौरान गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है।
हिमाचल: मणिकर्ण में अचानक आए मलबे में फंसे वाहन... pic.twitter.com/LTsGeqyR2r
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) September 18, 2025
स्थानीय लोगों के लिए भी यह मलबा परेशानी का कारण बन गया है। बड़ी मुश्किल से इन दोनों वाहनों को लोगों ने सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान एक कार का बंपर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
हटाते ही फिर सड़क पर आ गया मलबा
कुछ समय तक मलबे में पिकअप फंसने से वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके बाद मशीनरी से मलबा हटाया गया तो थोड़ी देर के बाद फिर से मलबा सड़क पर आ गया। एक के बाद एक मलबा आने से लोग परेशान हो गए हैं।
प्रशासन ने तैनात की मशीनरी
एडीसी कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि इस बार आपदा से कई लोगों का नुकसान हुआ है। विभागों को सड़क की बहाली के निर्देश जारी किए गए हैं। जच्छी में आ रहे दलदल का समाधान निकाला जाएगा। यहां पर बैकहो लोडर आपरेटर को तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।