Mandi: सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने CM सुक्खू पर बोला हमला, कहा- 'माफियाओं के हाथ की कठपुतली बनी हिमाचल सरकार'
Mandi News सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानूनी व्यवस्था अपने निम्नतम स्तर पर है। प्रदेश सरकार माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन कर रह गई है। हर रोज हत्या बलात्कार लूटपाट की घटनाएं हिमाचल जैसे शांत राज्य में आम बात हो गई है।

जागरण संवाददाता, मंडी। प्रदेश में दिन प्रतिदिन कानून व्यवथा गिरती जा रही है और प्रदेश सरकार माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन कर रह गई है। यह आरोप प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करते हुए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला करते हुए लगाया।
सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर
मीडिया को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में नौ महीनों में लगभग 70 हत्याएं बताती है की आज प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है। हर रोज हत्या, बलात्कार, लूटपाट की घटनाएं हिमाचल जैसे शांत राज्य में आम बात हो गई है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और नशे का कारोबार बिना किसी डर के फलफूल रहा है और सुक्खू सरकार इन सब पर मौन धारण किए बैठी है।
आज चिट्टे जैसे खतरनाक नशे वर्तमान पीढ़ी पर हावी हो रहे हैं और सरकार का यह कर्तव्य है कि इस पर गंभीरता से कार्रवाई कर युवाओं और समाज को जागरूक करने के प्रयास कर नशे के सौदागरों पर कठोर करवाई करे परन्तु प्रदेश सरकार इसमें पूरी तरह से असफल रही है।
प्रतिष्ठित संस्थान भी अछूते नहीं रहे
आज नशा प्रदेश के हर क्षेत्र और हर वर्ग में विकराल रूप धारण कर रहा है और इससे एनआईटी हमीरपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी अछूते नहीं रहे हैं। परन्तु इसके बावजूद भी नशा माफिया पर कोई भी कठोर करवाई प्रदेश सरकार की ओर से ना होना चिंताजनक है जो सरकार की मंशा और नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए आवश्यक इच्छाशक्ति पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
यह भी पढ़ें: Mandi News: फर्जी पत्र और ई मेल मामले में पद्धर पुलिस की IIT मंडी में दबिश, आरोपित पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
उन्होंने प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए कहा की कांग्रेस के नेता इधर उधर की बातें छोड़ प्रदेश की बिगड़ती व्यव्स्था को सुधारने के लिए प्रयास करे और पुलिस प्रशासन भी नशे को एक गंभीर समस्या मान कर नशा तस्करी और इससे जुड़े लोगों पर बिना राजनीतिक दवाब के कठोर कारवाई कर मिशाल कायम करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।