Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut Nomination: मंडी सीट से कंगना रनौत ने भरा अपना नामांकन पत्र, रोड शो के बाद सेरी मंच पर करेंगी जनसभा को संबोधित

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वो बीजेपी से मंडी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाली हैं। निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। उनका कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के साथ कड़ा मुकाबला होगा। कंगना रनौत के नामांकन के दौरान कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 14 May 2024 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    मंडी सीट से कंगना रनौत ने भरा अपना नामांकन पत्र।

    हंसराज सैनी, मंडी। मायानगरी मुंबई में अपने अभिनय से प्रतिभा का डंका बजाने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन के समक्ष अपना नामांकन पत्र भर दिया है। वह मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं है। नामांकन से पहले पड्डल मैदान से गांधी चौक तक रोड शो का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड्डल मैदान से कंगना रनौत और भाजपा के अन्य बड़े नेता फूलों से सजी गाड़ी में गांधी चौक तक आए। यहां से फिर पांच नेताओं के साथ कंगना निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन भरने पहुंची। प्रदेश के छह जिलों मंडी, शिमला, लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू से भाजपा कार्यकर्ता मंडी पहुंचना शुरू हो गए हैं। दुर्गम क्षेत्रों से महिला और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में आए हैं।

    नामांकन के बाद सैरी मंच पर होगा रैली का आयोजन

    कंगना के नामांकन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी उपस्थित रहेंगे। नामांकन के बाद ऐतिहासिक सेरी मंच पर रैली का आयोजन होगा। मंच को फूलों को सजाया गया है। इसी मंच पर नौ मई को कांग्रेस की रैली हुई थी। धूप से बचने के लिए मंच के सामने शामियाना लगाया था। भाजपा ने सेरी चानणी की सीढ़ियों को छोड़ पूरे पंडाल को खुला रखा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को मंच पर बैठने के लिए कुल 60 कुर्सियां लगाई गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather: प्रदेश में आज साफ रहेगा मौसम, किसानों के खिले चेहरे; गेहूं की कटाई हुई शुरू

    कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच कड़ी टक्कर

    कंगना रनौत का यह पहला चुनाव है। उनका मुकाबला प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के साथ होगा। दोनों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है। कंगना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम और काम से करिश्मा होने की उम्मीद है। पिछले एक माह से अपने प्रचार के दौरान वह पीएम मोदी के कसीदे पढ़ रहीं है। विरोधियों को पप्पू,शहजादे और बिगड़ैल बता उन पर निशाना साध रही है।

    मंडी सीट पर देश की जनता की निगाहें

    कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के लिए यह संसदीय क्षेत्र नया नहीं है। 1971 से यह क्षेत्र उनके माता प्रतिभा सिंह और पिता स्व. वीरभद्र सिंह की कर्मभूमि रही है। विक्रमादित्य सिंह यहां की प्रमुख समस्याओं पर अपना विजन स्पष्ट कर चुके हैं। कंगना से उनका विजन पूछा जा रहा है। इस रोचक मुकाबले में बाजी किसके हाथ लगेगी मंडी संसदीय क्षेत्र की ही नहीं देश भर की जनता की निगाह इस बात पर लगी हुई है।

    ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: बायोजेनेटिक ड्रग कंपनी पर पंजाब की नारकोटिक्स टीम ने की छापेमारी, 1.98 करोड़ एल्प्राजोलम गोलियां सीज