Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh Weather: प्रदेश में आज साफ रहेगा मौसम, किसानों के खिले चेहरे; गेहूं की कटाई हुई शुरू

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम विभाग ने आज साफ मौसम की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। वहीं मौसम साफ होने पर किसानों ने गेहूं की कटाई भी शुरू कर दी है। खराब मौसम के चलते किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच रहा था।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 14 May 2024 07:34 AM (IST)
    Hero Image
    प्रदेश में आज साफ रहेगा मौसम, किसानों के खिले चेहरे (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, शिमला। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद आज मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी, जिसके चलते दोपहर में तापमान वृद्धि संभव है। वहीं, आने वाले दिनों में अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के कारण हो रहा था गेहूं की फसल को नुकसान

    मौसम साफ होने पर किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू कर दी है। उपमंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत ढेलू, हराबाग, डोहग, मझारनू, नेर घरवासड़ा, मसौली, हारगुनैण, जिमजिमा, दुल व गलू पंचायत में किसान गेहूं की कटाई कर थ्रेसिंग कर रहे हैं। इससे पहले लगातार हो रही वर्षा से गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा था।

    ये भी पढ़ें: Himachal News: 'विद्रोही विधायकों को कभी माफ नहीं करेगी जनता', बागियों पर जमकर फूटा CM सुक्‍खू का गुस्‍सा

    मौसम ठीक होने पर गेहूं की कटाई में जुटे किसान

    कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल तबाह हो गई है। प्रगतिशील किसान धर्मेंद्र, रमेश, बीना देवी, सुदर्शन ने बताया कि फसल की कटाई के साथ थ्रेसिंग भी की जा रही है। कृषि विषयवाद विशेषज्ञ सोनम ने बताया कि सुंदरनगर, सरकाघाट, करसोग, नेरचौक में भी किसान गेहूं की कटाई करने में जुट गए हैं।

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार

    शहर  अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
    शिमला  27 13
    ऊना 39 18
    कांगड़ा 37 16

    ये भी पढ़ें: Himachal News: 'भारत को क्‍यों नहीं किया गया हिंदू राष्‍ट्र घोषित...', BJP प्रत्‍याशी कंगना ने कांग्रेस पर उठाए सवाल