Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के खिलाफ पोस्ट कर फंसीं कंगना रनौत, JP नड्डा के निर्देश पर हटाया पोस्ट; पार्टी की मर्यादा को लेकर कही ये बात

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:03 PM (IST)

    मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने ट्रंप के एक बयान पर आलोचनात्मक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भारत में एप्पल फोन निर्माण पर सवाल उठाया था। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर कंगना ने ट्वीट हटा दिया और पार्टी की मर्यादा का पालन करने की बात कही। कंगना रनौत ट्रंप के खिलाफ पोस्ट कर फंसीं। एक पाकिस्तानी गाने को लेकर भी वह ट्रोल हो रही हैं।

    Hero Image
    एक बार फिर विवादों में क्वीन कंगना रनौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना उनका एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ किया गया एक पोस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें उन्होंने भारत में एप्पल फोन के निर्माण को लेकर ट्रंप द्वारा दिए गए बयान की आलोचना की थी। दरअसल, ट्रंप ने वीरवार को कहा था कि मैं नहीं चाहता कि भारत में एप्पल फोन बनाए जाएं।

    मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को कहा है कि निर्माण अमेरिका में हो। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने एक तीखा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ट्रंप की सोच को गैर-जिम्मेदार और सीमित दृष्टिकोण वाला बताया। पोस्ट प्रसारित होने के बाद भाजपा नेतृत्व इससे असहज नजर आया।

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कंगना को व्यक्तिगत रूप से फोन कर समझाया कि एक सांसद के रूप में उन्हें अंतरराष्ट्रीय नेताओं पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से बचना चाहिए, खासकर जब वह पार्टी की प्रतिनिधि भी हों।

    पाकिस्तानी गाने को लेकर कंगना ट्रोल

    इसके बाद कंगना ने पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक सफाई देते हुए लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर वह पोस्ट हटाया है। मैं पार्टी की मर्यादा का पालन करती हूं। इस बीच, कंगना की एक इंस्टाग्राम रील भी विवादों में घिर गई है।

    रील में इस्तेमाल किए गए एक पाकिस्तानी गाने को लेकर पाकिस्तानी यूजर्स ने इंटरनेट मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने लिखा कि पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो फिर यह गाना क्यों? कुल मिलाकर कंगना का इंटरनेट मीडिया व्यवहार एक बार फिर राजनीति और मनोरंजन के बीच संतुलन पर सवाल खड़े कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने पेड़ से तोड़े कच्चे आम, भारत-पाक तनाव के बीच बोलीं- 'जिंदा रहने के लिए...'