Himachal News: 'शक्ल नहीं अक्ल देखकर वोट देती है जनता'; कंगना का बागवानी मंत्री जगत नेगी पर पलटवार
मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) की उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बागवानी मंत्री जगत नेगी पर पलटवार किया है। कंगना ने कहा कि हिमाचल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मनाली/कुल्लू। मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान कभी कंगना को बिना मेकअप देखना, दूसरी बार नहीं देखेंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले अपनी शक्ल आईने में देखें, फिर दूसरों पर टिप्पणी करें।
जनता शक्ल नहीं अक्ल देखकर देती है वोट
हिमाचल की जनता शक्ल नहीं बल्कि अक्ल देखकर वोट देती है। इस तरह की बात करके जगत सिंह नेगी ने जता दिया है कि वो कितनी घटिया सोच के व्यक्ति हैं। जगत सिंह नेगी व मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खू को शायद उनकी सुंदरता को देखते हुए ही वोट दिए होंगे। कंगना ने कहा कि वह आइटम नंबर के लिए नहीं जानी जाती।
कांग्रेस नेताओं को है मेरे चेहरे से दिक्कत: कंगना
बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देकर नाम कमाया है। मैंने अपनी सभी फिल्में बिना मेकअप से की हैं। खानों के साथ फिल्में नहीं की। मैं काली पीली जैसी भी हूं। ठीक हूं,कांग्रेस नेताओं को अब मेरे चेहरे से भी दिक्कत हो रही है। आना तो मोदी ने ही है लेकिन कांग्रेसी जानबूझ कर इस तरह की घटिया बातें कर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal News: 'पाकिस्तान का समर्थन लेती है कांग्रेस...'; अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर लगाया आरोप
मेरा परिवार पहले था कांग्रेसी: कंगना
कंगना ने कहा उनका परिवार कांग्रेसी था लेकिन कांग्रेस की इस छोटी मानसिकता के चलते ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। शुक्रवार को कुल्लू जिले के नग्गर, लराकेलो,वाशिंग और कटराईं में आयोजित सभा में उन्होंने कुल्लू मनाली की सड़कों की दयनीय हालत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को भी लपेटा। बयानों से पलटने पर पलटूराम बताया।
भाजपा अध्यक्ष रहे उपस्थित
मुख्यमंत्री सुक्खू पर जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया। महिलाओं के साथ किया 1500 रुपये का वादा पूरा न होने पर कांग्रेस की गारंटियों को झूठा बताते हुए कहा कि देश की जनता मोदी पर विश्वास करती हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर, मनाली मंडल भाजपा अध्यक्ष ठाकुर दास उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।