Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: HRTC की बस पर दिल्ली में हमला, बस पर लोहे की रॉड मारकर हमलावर फरार, सभी यात्री सुरक्षित

    दिल्ली में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पर हमला हुआ। भलसवा थाने के पास हुई इस घटना में हमलावरों ने बस का शीशा तोड़ दिया। मंडी से दिल्ली जा रही बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस पर हमला क्यों किया गया यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

    By Mukesh Kumar Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 26 Apr 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में हिमाचल परिवहन निगम की बस पर हमला

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर दिल्ली में हमला हुआ है। हमलावारों ने आगे गाड़ी रोककर गाड़ी पर लोहे की रोड मार आगे के शीशे को नुकसान पहुंचाया और भाग गए। हमला मंडी से दिल्ली जा रही बस नंबर 69 6895 पर भलसवा थाने के तहत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस पर हमला कर भागे हमलावर

    मंडी से सुबह दिल्ली के लिए चलने वाली बस जब दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब भलसवा के पास सवारियां उतार रही थी तो एकाएक ही एक कार आकर रूकी और बस के आगे खड़ी हो गई। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले गाड़ी से उतरे युवक ने लोहे की रोड बस पर मार दी। जिससे उसका आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ और वाहन चालक भाग गए।

    सवारियों में मची अफरा-तफरी

    वहीं इस घटना से बस में मौजूद 25 के करीब सवारियों में अफरा तफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को किनारे लगाया और सवारियों की सुरक्षा पुख्ता की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित रहे।

    दिल्ली में मामला दर्ज

    इससे पहले पंजाब के साथ चल रहे विवाद के कारण भी पंजाब में हिमाचल की गाड़ियों के शीशे तोड़े थे और पोस्टर चिपकाए गए थे। दिल्ली में यह हमला क्यों हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि दिल्ली में बस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। दिल्ली में मामला दर्ज करवाया गया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल HC का आदेश, बैरा स्यूल हाइड्रो प्रोजेक्ट को सरकारी नियंत्रण में लेने पर रोक; NHPC कर रही है संचालन