Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu Accident: गहरी खाई में गिरी सेब से भरी पिकअप, दो नेपाली मजदूरों की मौत; दो लोग घायल

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:49 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आनी क्षेत्र के राणा बाग इलाके में एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई जिसमें चार लोग सवार थे। इस भीषण हादसा में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मंडी के सराज में गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की मौत। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मंडी। कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र के राणा बाग में सोमवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सेब से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

    हादसे में दो नेपाली मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत आनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, पिकअप में चालक सहित चार लोग सवार थे और सभी सेब की खेप लेकर जा रहे थे। राणा बाग के समीप सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से पिकअप का संतुलन बिगड़ा और वह गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

    स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आनी अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह सड़क की खराब हालत बताई जा रही है, जो भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी।

    इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।