Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: अस्थायी पुलिया से उफनती खड्ड में जा गिरे दो लोग, ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बचाई जान, VIDEO

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 12:01 PM (IST)

    Himachal Pradesh News मंडी हिमाचल प्रदेश में आपदा के 28 दिन बाद भी स्थिति खराब है। सराज क्षेत्र के जुड़ गांव में एक बड़ा हादसा टल गया जब अस्थायी पुलिया पार करते समय दो लोग खड्ड में गिर गए। ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। 30 जून की आपदा के बाद कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।

    Hero Image
    मंडी के सराज में अस्थायी पुलिया से खड्ड में बहे लोगों को बचाते ग्रामीण।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आई आपदा के 28 दिन बाद हालात बद्तर हैं। सराज क्षेत्र की झुंडी पंचायत के जुड़ गांव में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। अस्थायी पुलिया पार करते दो लोग खड्ड में गिर गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को खड्ड से सुरक्षित निकाल लिया। इनमें 26 वर्षीय पूजा ठाकुर व 26 वर्षीय तिवेंद्र शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा ठाकुर अन्य महिलाओं के साथ डिपो से राशन लेकर गांव लौट रही थीं। तिवेंद्र उन्हें अस्थायी पुलिया पार करवाने की कोशिश कर रहा था और झटके के साथ दोनों खड्ड में गिर गए। कुछ दिन से थुनाग उपमंडल में भारी वर्षा हो रही है, इससे नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है।

    30 जून की आपदा के बाद बद्तर हैं हालात

    30 जून की प्राकृतिक आपदा के बाद कई गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। पुल बह चुके हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अस्थायी पुलियों के सहारे आवाजाही कर रहे हैं। जुड़ खड्ड पर बनी यह अस्थायी पुलिया स्कूली बच्चों की रोजाना आवाजाही का भी जरिया है। इसके बावजूद अब तक यहां कोई स्थायी या सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में क्यों फट रहे बादल, आपदा का क्या है निदान? दिल्ली में अमित शाह को रिपोर्ट सौंपेगी केंद्रीय टीम

    सरकार पर अनदेखी का आरोप

    लोगों का कहना है कि प्रशासन और राज्य सरकार इस गंभीर स्थिति की अनदेखी कर रहे हैं। यहां तैनात एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों को भी बिना किसी ठोस कारण के वापस बुला लिया है।

    मजबूत अस्थायी पुलों का निर्माण करवाए सरकार

    ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री केवल रस्मी दौरे कर रहे हैं, जबकि वास्तविक समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जुड़ गांव समेत पूरे सराज क्षेत्र में मजबूत अस्थायी पुलों का निर्माण अविलंब किया जाए और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान को खतरा न हो।

    यह भी पढ़ें- सावधान! 50 के अधेड़ में ही नहीं 10 साल के बच्चों में भी फैटी लिवर के लक्षण, इन दो वजह से बढ़ रहे मामले, हाे सकते हैं घातक परिणाम