Himachal News: भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूलों में छुट्टी की घोषणा में देरी ने किया परेशान, कई बच्चे स्कूल पहुंचे
Himachal Pradesh School Closure हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद मंडी जिले में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा में तालमेल नहीं दिखा। कई उपमंडलों ने देर से घोषणा की जिसके कारण कई बच्चे स्कूल पहुंच गए थे। अंत में उपायुक्त को पूरे जिले में छुट्टी की अधिसूचना जारी करनी पड़ी जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली।

जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद स्कूलों में छुट्टी को लेकर जिला मंडी के उपमंडलाधिकारियों में तालमेल नहीं दिखा। पद्धर, बालीचौकी और करसोग उपमंडल में तो रविवार रात को ही छुट्टी की अधिसूचना जारी कर दी गई, जबकि शेष उपमंडलों में सुबह साढ़े छह बजे कोटली और थुनाग के उपमंडलाधिकारियों ने छुट्टी घोषित की।
साढ़े सात बजे के करीब जोगेंद्रनगर, सरकाघाट, सुंदरनगर, गोहर की ओर से छुट्टी की घोषणा की गई। इस समय कई निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चे अपने स्कूलों के लिए भी निकल गए थे। वहीं मंडी सदर में घोषणा न होने पर अभिभावकों के फोन अधिकारियों और पत्रकारों को आते रहे, कि छुट्टी है या नहीं।
मंडी सदर में पौने आठ बजे हुई घोषणा
करीब पौने आठ बजे उपमंडलाधिकारी मंडी सदर ने भी छुट्टी की घोषणा की। उपमंडल धर्मपुर की ओर से छुट्टी के बावत आदेश जारी नहीं हुए। अलग-अलग अधिसूचनाओं के कारण लोगों में भी ऊहोपोह की स्थिति बनी रही।
अंत में उपायुक्त को करनी पड़ी अधिसूचना जारी
हालात को देखते हुए स्वयं उपायुक्त ने अंत में पूरे जिले में ही छुट्टी होने की अधिसूचना जारी कर दी, इस दौरान कई बच्चे घरों से निकल गए थे। छुट्टी की घोषणा होने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
कापी पेस्ट ने करवाई फजीहत
सदर मंडी उपमंडल में छुट्टी की घोषणा की अधिसूचना के दौरान जारी पत्र में 17 अगस्त और 25 अगस्त की अलग-अलग तिथियां थी। इस कारण लोगों ने इस पत्र को नकली भी समझा, लेकिन इसके बाद प्रशासन ने अलग से पत्र जारी किया। ऐसी आशंका है कि पुराने पत्र पर तिथियां नहीं बदली गईं, जिस कारण यह गलती हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।