Mandi Flood: आपदा में लापता लोगों के मिलने की उम्मीदें धुंधली, पुलिस ने परिवार के सदस्यों के लिए DNA, इस तरह होगी पहचान
Mandi Flood Missing Peoples मंडी जिले के गोहर में 30 जून को आई आपदा में लापता नौ लोगों में से छह अभी भी लापता हैं जिससे उनके परिवारों की उम्मीदें टूट रही हैं। स्यांज पंचायत के बागा और पंगलियूर गांव के दो परिवार और परवाड़ा गांव की सास-बहू इस आपदा में बह गए थे। पुलिस ने लापता लोगों के डीएनए ले लिए हैं

सहयोगी, गोहर (मंडी)। Mandi Flood Missing Peoples, जिला मंडी के गोहर उपमंडल की ज्यूणी खडड के तेज बहाव में 30 जून कोई आपदा में बहे नौ लोगों में से छह के शव अभी तक नहीं मिल पाए है। ऐसे में उनके स्वजन की उम्मीद अब खत्म होने लगी है। इसमें स्यांज पंचायत के बागा और पंगलियूर गांव के दो परिवारों के नौ सदस्य भारी बारिश के कारण आई विनाशकारी आपदा में बह गए हैं।
परवाड़ा गांव की सास बहू भी आपदा की शिकार हुई थी। आपदा के 16 दिन बाद भी इनके परिवार अपनों की तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक लापता लोग नहीं मिल पाए हैं। खोज और बचाव दलों ने लगातार मलबे और पानी में लापता लोगों की चप्पा-चप्पा तलाश की है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- CM Sukhu का नितिन गडकरी से आग्रह, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल की जाएं हिमाचल की सड़कें, रोपवे पर भी की बात
एसडीआरएफ की टामें थक हार कर लौट गई हैं। दुखद स्थिति यह है कि मृतकों के परिवारों ने अपने स्वजन को खो दिया है और उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। साथ ही उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।
लापता लोगों के स्वजन का पुलिस ने डीएनए ले लिया है। शव मिलने की सूरत में डीएनए से उनकी पहचान की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागरचंद्र ने बताया कि बचाव व राहत दलों ने सभी स्थानों पर लापता लोगों की तलाश की परंतु अभी तक नहीं लोग नहीं मिले हैं।
ये लोग आए थे बाढ़ की चपेट में
स्यांज के पंगलियूर से इंद्रदेव और उनकी बेटी कनिका का शव जोगिंद्रनगर और बागा की देवकू देवी का कांगड़ा के देहरा में मिला था। बागा का पदम, पंगलियूर के झाबेराम, पार्वती देवी, सुरती देवी, उमावती और गौतम, परवाड़ा से लापता राधा देवी और उनकी सास पूर्णू देवी का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।