Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Cloudburst: घर मलबे में समाए पर एक अंगुली से हिलने वाली पांडवशिला सैलाब में भी अडिग, आस्था हुई और मजबूत

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    Mandi Cloudburst मंडी के सराज में बादल फटने से तबाही मची लेकिन कुथाह में स्थित पांडव शिला अडिग रही। माना जाता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडव यहां रुके थे और भीम के हाथ से गिरा सत्तू का पेड़ा शिला बन गया। लोग इसे एक उंगली से हिला सकते हैं पर जोर से नहीं। निसंतान महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए कंकड़ फेंकती हैं।

    Hero Image
    जिला मंडी के सराज में स्थापित पांडवशिला बादल फटने व बाढ़ आने से पहले और बाद में। जागरण

    जागरण संवाददाता, मंडी। Mandi Seraj Pandav Shilla, सराज घाटी में जब बादल फटे,नदियां उफनीं और पहाड़ दरकने लगे, तब हर ओर तबाही का मंजर था। कई चट्टानें बह गईं, रास्ते मिट गए, मकान ढह गए। मगर इन्हीं भयावह हालातों के बीच जंजैहली के कुथाह में स्थित पौराणिक पांडव शिला न सिर्फ सलामत रही, बल्कि अपने स्थान पर वैसे ही अडिग खड़ी मिली, जैसे सैकड़ों सालों से खड़ी रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंगुली से ही हिलती है यह शिला

    इस शिला को लेकर आस्था इतनी गहरी है कि लोग इसे एक अंगुली से हिला सकते हैं, लेकिन अगर कोई जोर लगाकर दोनों हाथों से भी हिलाना चाहे तो यह टस से मस नहीं होती। यह किसी वैज्ञानिक रहस्य से कम नहीं, लेकिन आस्थावानों के लिए यह चमत्कार है। एक ऐसा चमत्कार, जिसे देखकर श्रद्धा और भावनाएं दोनों जुड़ जाती हैं।

    मंडी जिला में सराज के कुथाह स्थित पौराणिक पांडव शिला। जागरण आर्काइव

    भीम के हाथ से गिरा सत्तू का पेड़ा बन गया शिला

    महाभारत काल से जुड़ी इस शिला के बारे में मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडव इस क्षेत्र में रुके थे। कहते हैं, भीम के हाथ से गिरा सत्तू का पेड़ा यही शिला बन गया, जिसे आज तक लोग श्रद्धा से पूजते हैं।

    शिला पर कंकड़ टिक जाए तो होती है संतान सुख की प्राप्ति

    निःसंतान महिलाएं यहां कंकड़ फेंकती हैं। यदि कंकड़ शिला पर टिक जाए, तो संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है। लोगों की इस शिला के प्रति गहरी आस्था है व निसंतान महिलाएं कंकड़ फेंक कर संतान प्राप्ति की प्रार्थना करने पहुंचती हैं।

    मंडी जिला के सराज में बादल फटने से हुई तबाही। जागरण

    लोग बोले, हमारी आस्था की शिला अड़िग

    बीते दिनों आई आपदा ने पांडवशिला गांव को भी नहीं छोड़ा। कई घर मलबे में समा गए, सेब के बगीचे बह गए और गांव की सड़कें गायब हो गईं। लेकिन जब ग्रामीणों की नजर उस शिला पर पड़ी, जो अब भी अपने स्थान पर डटी हुई थी, तो टूटे हुए दिलों में एक उम्मीद की लौ जली। कई ग्रामीणों ने कहा कि घर गया, सामान गया, पर हमारी आस्था की शिला जस की तस खड़ी है। शायद यही हमें फिर से खड़े होने की ताकत दे रही है।

    हटाने की कोशिश की तो टूट गई जेसीबी मशीन 

    कहते हैं कि एक समय सड़क निर्माण के दौरान जब इस शिला को हटाने की कोशिश की गई थी, तो जेसीबी का अगला हिस्सा ही टूट गया था। तभी से लोगों की आस्था और गहरी हो गई है। इंटरनेट मीडिया पर यह शिला अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update Today: हिमाचल के छह जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा