Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi News: 132 और 66 केवी विद्युत लाइन हुईं क्षतिग्रस्त, मंडी के इन क्षेत्रों में गहराएगी समस्या

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:54 PM (IST)

    Mandi News मंडी में भूस्खलन के कारण बिजली की 132 केवी और 66 केवी लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। 132 केवी लाइन का टावर 9 मील (पंडोह) के पास क्षतिग्रस्त हुआ है। विद्युत विभाग ने मरम्मत कार्य पूरा होने तक लोगों से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    पंडाेह के पास गिरा 132 केवी लाइन का टाॅवर।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Mandi News, अब नगर निगम मंडी व आसपास के इलाकों में पानी के साथ-साथ बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ेगा। बिजली की 132 और 66 केवी की लाइनों के भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त होने के कारण बोर्ड के अधिकारियों ने एक सप्ताह तक लोगों से सहयोग की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि भूस्खलन की घटनाओं के कारण 9 मील (पंडोह) क्षेत्र के पास स्थित 132 केवी डबल सर्किट (बिजनी लारजी कागू) एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज लाइन का टावर क्षतिग्रस्त हो गया है। यह लाइन मंडी स्थित 132/66/33/11 केवी बिजनी उपकेंद्र तथा विद्युत मंडल मंडी को विद्युत आपूर्ति का मुख्य स्रोत थी।

    लवांडी नाला क्षेत्र में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त

    शानन-बिजनी 66 केवी लाइन और 33 केवी रत्ती मेडिकल कालेज-बड़सू-बिजनी लाइन के माध्यम से भी मंडी मंडल को विद्युत आपूर्ति की जाती है। लवांडी नाला क्षेत्र में भूस्खलन और पेड़ों के गिरने के कारण शानन-बिजनी 66 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है।

    मरम्मत कार्य पूरा न होने तक रहेगी समस्या

    इस कारण आए दिन बिजली आपूर्ति में बाधा या कटौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक 132 केवी लाइन का मरम्मत कार्य पूरा नहीं होता, यह समस्या बनी रह सकती है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: सितंबर में भी नहीं बदलने वाले मौसम के तेवर, पहले ही दिन 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

    मंडी के इन क्षेत्रों में रहेगी दिक्कत

    इस दौरान विद्युत विभाग मंडी, शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों मझवार, गुटकर, बेहना, सौली खड्ड, तल्याहर, केनहवाल, रंध्रा, गोखरा, साइग्लू, कोटली, भरगांव, बीर, बारी, बिजनी, दरंग धनोग, तांदू, छिपनऊ, खलियार, पुरानी मंडी, भिउली, जेल रोड, टारना, सेरी बाजार, मंगवाई, कटिंडी, कमांद, कटौला, बागी, बाथेरी, तथा आइआइटी कमांद के क्षेत्रों में बिजली की समस्या रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: यहां भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रही गोबिंदसागर झील, चारों ओर से पानी में घिरा बाबा गरीब नाथ मंदिर बना आकर्षण