Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: कालेज में प्रवेश लेने से छूट गए हैं तो घबराएं नहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया आखिरी मौका

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:47 PM (IST)

    Himachal Pradesh College Admission सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। यह फैसला उन छात्रों के लिए राहत की खबर है जो पहले प्रवेश लेने से चूक गए थे। एसपीयू से जुड़े कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    स्नातक में प्रवेश के लिए एसपीयू ने अंतिम तिथि बढ़ा दी है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, मंडी। Himachal Pradesh College Admission, हिमाचल प्रदेश के युवाओं को कालेज में दाखिला लेने के लिए एक और मौका मिल गया है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे जो विद्यार्थी 15 जुलाई तक स्नातक कोर्स में प्रवेश नहीं ले पाए थे, उनके लिए राहत की बात है। इसके लिए एसपीयू से संबद्ध सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों को 31 जुलाई तक प्रवेश प्रदान करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एसपीयू की ओर से स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरी बार इस तिथि को बढ़ाया है। पूर्व में यह तिथि 26 जून तक निर्धारित की गई थी, जिसके उपरांत इसे 15 जुलाई तक बढ़ाया गया था। प्रवेश तिथि में बढ़ोतरी से महाविद्यालयों में छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई, वहीं आपदा के कारण भी कुछ क्षेत्राें में विद्यार्थियों को प्रवेश में परेशानी न आए, इसको देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से अब इस तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भिक्षावृति पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा शपथ पत्र, DGP सहित इन विभागों से जवाब तलब

    मंडी कालेज में प्रवेश में आई 25 प्रतिशत कमी

    वल्लभ महाविद्यालय मंडी में इस वर्ष भी 25 प्रतिशत के करीब प्रवेश में कमी आई है। गत वर्ष 5773 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। वहीं इस वर्ष 3982 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश लिया है। 28 जून तक 1046 विद्यार्थियों ने ही प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था लेकिन 15 जुलाई तक विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी और 545 और विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, जिसके उपरांत संख्या 1591 तक पहुंची।

    सेकेंड व फाइनल ईयर में यह है आंकड़ा

    वहीं द्वितीय वर्ष में 1280 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, और तृतीय वर्ष में 1111 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। यह आंकड़ा प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के बीएससी नान मेडिकल, बीएससी मेडिकल, बीबीए, बीसीए, बी वाक, बीए, बी काम में प्रवेश लिए विद्यार्थियों का है।

    यह भी पढ़ें- बद्दी के एक ही उद्योग की 16 दवाओं के सैंपल फेल, इंजेक्शन में मिले मिट्टी के कण, देशभर की 188 दवाएं मानकों पर नहीं उतरी खरी

    'सरदार पटेल विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक कोर्स में प्रवेश लिए अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। प्रवेश लेने से छूटे विद्यार्थी उक्त दिनांक से पूर्व महाविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।'

    प्रो. ललित अवस्थी, कुलपति एसपीयू मंडी।