Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Bus Accident: जोगेंद्रनगर में निजी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर, 15 यात्री थे सवार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:01 PM (IST)

    Mandi News जोगिंदरनगर में मंडी-पठानकोट हाईवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हिमाचल प्रदेश मंडी बस और ट्रक की टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस। जागरण

    संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर (मंडी)। Mandi News, मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगेंद्रनगर शहर के गुरुद्वारे के समीप निजी बस ओर ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार चालक समेत छह यात्री घायल हो गए।

    स्थानीय अस्पताल में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। शनिवार दोपहर बाद हुये इस हादसे के बाद बस में सवार करीब 15 यात्रियों में चीखों पुकार मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पंहुचाने के जोगेंदर नगर शहर के आसपास के लोगों की भीड़ चंद सेंकिंडो में एकत्रित हो गई। तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी बस और ट्रक हादसे में घायल हुए यात्री मंडी, कांगडा, चंबा और जोगेंद्रनगर क्षेत्र के हैं। इनकी पहचान किरण आयु 54 निवासी ठाकुर द्वारा पालमपुर जिला कांगड़ा के रुप मे हुई है, जो पद्धर के एक स्कूल में शिक्षिका है। शनिवार को जब अपने घर निजी बस में सवार होकर जा रही थी तभी जोगेंद्रनगर में हादसे का शिकार हो गईं।

    हादसे में ये लोग भी हुए घायल

    मंडी जिला के पड्डल निवासी 54 वर्षीय ललित कुमार बस चालक अमित कुमार निवासी चंबा को भी चोटें आई हैं। जोगेंद्रनगर के हराबाग निवासी 26 वर्षीय सोनी ठाकुर चोंतडा में अपनी बहन के घर जा रही थी, महज चार किलोमीटर सफर तय करते ही बस हादसे में घायल हो गई। नगर परिषद जोगेंदर के वार्ड 4 की निवासी शालिनी आयु 36 साल को भी गहरी चोट आई हैं। इसी प्रकार निजी बस में सवार भराडू पंचायत के कस निवासी रेखा आयु 42 साल भी घायल हुई है।

    पुलिस ने जुटाए साक्ष्य 

    जोगेंद्रनगर पुलिस ने घटनास्थल स्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों पर साक्ष्य जुटाए हैं ओर बस में सवार यात्रियों के बयान दर्ज कर आवाश्यक कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई है।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    डीएसपी पद्धर देवराज ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी संवेदनशील तरीके के कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।

    एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि निजी बस ओ ट्रक हादसे मे सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन ने हादसे के कारणों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

    यह भी पढ़ें- Kangra Airport Landslide: भूस्खलन से कांगड़ा हवाई अड्डे को खतरा, रनवे के साथ लगती दीवार के पिल्लर गिरे

    यह भी पढ़ें- आपदा में फंस गए मणिमहेश श्रद्धालु तो परवेज अली ने रात 11 बजे खोल दिए कॉलेज के दरवाजे, 200 लोगों के लिए की व्यवस्था