'प्रदेश को लूटने का जश्न मना रही कांग्रेस', सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर भाजपा का तीखा हमला
हिमाचल में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जश्न पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। इसे जनता के साथ धोखा और चुनावी वादों से मुकरन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जश्न पर भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे जनता की भावनाओं के साथ धोखा और चुनावी वादों पर खरा न उतरने का उत्सव बताया।
'झूठे वादों से गुमराह कर रही है प्रदेश सरकार'
जम्वाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू और उनके मंत्री अली बाबा के चालीस चोरों की तरह प्रदेश के खजाने को लूटने में जुटे हैं। जम्वाल ने कहा, यह सरकार प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा चुकी है और झूठे वादों के जरिए जनता को गुमराह कर रही है।
हिमाचल का खजाना फिजूलखर्ची और सीपीएस पदों पर बर्बाद किया गया, जबकि जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सरकार की घोषणाओं को खोखला बताते हुए कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने का वादा कागजों तक सीमित है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: बजट की तैयारियों में जुटे सीएम सुक्खू, अभी कर्मचारियों के तबादलों पर रहेगा प्रतिबंध
पेंशन और एरियर भुगतान के मुद्दे पर भी बोले
युवाओं को रोजगार के नाम पर साक्षात्कार के नतीजे रोके गए। आपदा राहत के नाम पर खनन माफिया को फायदा पहुंचाया गया, लेकिन आम जनता को मदद नहीं मिली। पेंशन और एरियर भुगतान में देरी ने कर्मचारियों को निराश किया है।
बिलासपुर में आयोजित जश्न को लेकर जम्वाल ने कहा,यह जश्न असल में झूठी गारंटियों, मित्रवाद और प्रदेश की बर्बादी का प्रतीक है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह भाजपा का साथ दें और इस नाकाम सरकार की सच्चाई उजागर करें।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अगर महिलाओं को 1500 रुपये मिले, युवाओं को रोजगार मिला, गोबर दो रुपये किलो और दूध 100 रुपये प्रति किलो बिका, तो इस जश्न में जाएं। अन्यथा, भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश के लिए आवाज उठाएं।
खरगे, राहुल और प्रियंका नहीं होंगे शामिल
गौरतलब है कि हिमाचल की सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करेगी। जिसके उपलक्ष्य में बिलासपुर में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है।
हालांकि, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल नहीं होंगे। दरअसल, इस समय संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए कार्यक्रम के हिस्सा ये दिग्गज नेता नहीं हो पाएंगे। इस क्रार्यक्रम की की जिम्मेदारी हाईकमान ने प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला को सौंपी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।