Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: सुंदरनगर में किन्नर ने होटल मालिक को मारा चाकू, पुलिस ने की नाकाबंदी, हालत गंभीर

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 03:21 PM (IST)

    नए साल में मंडी के सुंदरनगर स्थित होटल गार्डन ईव में मामूली कहासुनी के बाद एक किन्नर और तीन अन्य युवकों ने होटल मालिक ललित को पेट में चाकू मार दिया। ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    होटल में किन्नर और उसके साथियों ने मालिक को मार चाकू, फरार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण टीम, मंडी सुंदरनगर । नववर्ष में पर्यटकों की आमद के साथ-साथ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार देर शाम को सुंदरनगर के हराबाग में होटल गार्डन ईव में चार लोगों ने मामूली कहासुनी के बीच मालिक को पेट में चाकू मारकर फरार हो गए। हमला करने वालों में एक किन्नर और तीन अन्य युवक शामिल हैं। घायल की पहचान ललित निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है। ललित नेवी से सेवानिवृत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार देर शाम को होटल के बाहर एक स्विफ्ट डिजाइर कार रूकी। इनमें एक किन्नर और तीन अन्य लोग थे। मौके पर मौजूद ढाबे में ही काम करने वाले सचिन वर्मा ने बताया कि चारों होटल के अंदर आए और खाना मांगने लगे। खाने में थोड़ी देरी होने पर यह शोर मचा रहे थे और कैश काउंटर पर खड़े मालिक ललित ने जब इनको शोर न मचाने के लिए कहा तो यह कैश काउंटर पर आ गए और उनके साथ बहस करने लगे।

    इस दौरान किन्नर ने गालीगलौच आरंभ कर दिया। दो लोगों के हाथों में चाकू था और यह ललित को कैश काउंटर से खींचकर बाहर ले गए। ललित इनका वीडियो भी बना रहा था, जिसको देखकर यह ओर भड़क गए और ललित को खींचकर बाहर ले गए। सचिन वर्मा ने बताया कि उन्होंने ललित को उनसे छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने उनसे भी धक्का मुक्की की।

    इस दौरान जब वह अंदर पुलिस को सूचित करने के लिए गया तो पीछे से उन्होंने ललित को पेट में चाकू मार दिया और गाड़ी लेकर सुंदरनगर की ओर भाग गए। वहीं घायल ललित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर पुलिस ने भी सूचना मिलते ही नाकाबंदी कर दी है। डीएसपी भारतभूषण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।