Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: आपदा में सब कुछ खोने वाली 14 महीने की नितिका को सरकार ने दिए 28 लाख रुपये, CM बोले- ऐसी बेटियां अब अकेली नहीं

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 10 Nov 2025 02:51 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण अनाथ हुई 14 महीने की नितिका को सरकार ने 28 लाख रुपये की सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नितिका की शिक्षा और पालन-पोषण का ध्यान रखेगी और ऐसी बेटियां अब अकेली नहीं हैं। सरकार उनके साथ है।

    Hero Image

    मंडी में आपदा में माता पिता को खाने वाली नितिका को राहत राशि देते सीएम सुक्खू। जागरण

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में 30 जून की भीषण आपदा में जब सराज क्षेत्र की मासूम 14 महीने की नितिका ने एक ही पल में अपने माता-पिता और दादी को मलबे में खो दिया था, तब उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। आसमान रोया, धरती टूटी और नितिका की दुनिया सूनी हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित राहत वितरण समारोह में उसके चेहरे पर मुस्कान लौटी, जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उसे अपने हाथों से सात लाख रुपये की राहत राशि सौंपी और कहा कि यह हमारी सरकार की बेटी है।

    नितिका जैसी बेटियां अब अकेली नहीं : सुक्खू

    मुख्यमंत्री सुक्खू ने भावुक होते हुए कहा कि नितिका जैसी बेटियां अब अकेली नहीं हैं, सरकार उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि नितिका को सात लाख रुपये उस घर के नुकसान के लिए दिए जा रहे हैं, जो आपदा में पूरी तरह तबाह हो गया था। 

    21 लाख रुपये की एफडी

    शेष 21 लाख रुपये उसकी सुरक्षा और भविष्य के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के रूप में बैंक में जमा किए जाएंगे, जिससे वह शिक्षा और आगे के जीवन में किसी भी आर्थिक कठिनाई से मुक्त रह सके।

    बुआ के संरक्षण में रह रही है नितिका

    अब नितिका अपनी बुआ के संरक्षण में रह रही है, जिन्होंने उसे मां जैसी ममता दी है। मुख्यमंत्री ने बुआ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इंसानियत का उदाहरण पेश किया है। सुक्खू ने कहा कि सरकार ऐसी अनाथ बच्चियों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: मंडी के बालीचौकी में सवारियों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो नहीं था कोई डॉक्टर 

    यह भी पढ़ें: CM सुक्खू ने मंत्री को रोककर भाजपा विधायक को दिया संबोधन का मौका, अनिल शर्मा बोले- यह मेरा परिवार रहा है