Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी के बालीचौकी में सवारियों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो नहीं था कोई डॉक्टर

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 10 Nov 2025 01:50 PM (IST)

    मंडी के बालीचौकी में सवारियों से भरी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इस लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image

    जिला मंडी के बालीचौकी के पास पंजाई दुर्घटनाग्रस्त बस। जागरण

    जागरण टीम, बालीचौकी (मंडी)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिला मंडी में पंजाई के समीप बालीचौकी थाची-चलौट रूट पर चल रही यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस बालीचौकी की ओर आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाई के समीप बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसे भांपते हुए चालक ने बस को पहाड़ से टकरा दिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 

    कार्तिक पूज से लौट रहे थे लोग, भरी हुई थी बस

    बस पूरी सवारियों से भरी हुई थी और लोग देव मतलोड़ा को कार्तिक पूज से लौट कर अपने घरों को जा रहे थे। अगर चालक ने समझदारी नहीं दिखाई होती तो बस साथ लगती गहरी खाई में लुढ़क सकती थी। 

    पंजाई अस्पताल में नहीं था कोई डॉक्टर

    हादसे के उपरांत घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी पंजाई लाया गया, लेकिन यहां कोई डॉक्टर ही मौजूद नहीं था। इस पर घायलों को नगवाईं अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में उपचाराधीन किया गया है।

    यह भी पढ़ें: विधायक हंसराज नोटिस के बावजूद महिला पुलिस थाना में नहीं हुए हाजिर, अब क्या होगी अगली कार्रवाई? पॉक्सो एक्ट में दर्ज है FIR 

    पुलिस हादसे की जांच में जुटी

    वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: मनाली घूमकर पंजाब लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत, टक्कर के बाद दूसरी लेन में जा पहुंची ओवरस्पीड मोटरसाइकिल