Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर पुल टूटने से ठहर गई लोगों की जिंदगी, कुल्लू और मंडी के बीच टूटा संपर्क; वर्षों से जर्जर हालत में था ब्रिज

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 05:05 PM (IST)

    Manglor Bridge Collapse मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल टूट गया। इस हादसे से राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। बता दें कि यह पुल वर्षों से जर्जर अवस्था में था। इसकी मरम्मत के लिए भी लोग कई सालों से मांग कर रहे थे।

    Hero Image
    मंगलौर पुल ध्वस्त: ओट रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप

    जागरण संवाददाता, मंडी। कुल्लू-रामपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया,मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल अचानक टूट गया। यह हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ। इससे राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से रुक गया है। पुल के टूटते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और सैकड़ों लोग, जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल हैं, रास्ते में फंसे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षों से थी मरम्मत की मांग

    बताया जा रहा है कि यह पुल बीते कई वर्षों से जर्जर अवस्था में था। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी मरम्मत की मांग की थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब पुल के गिरने से पूरे क्षेत्र की ज़िंदगी ठहर गई है।

    प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमराईं

    प्रशासन की टीम सुबह से ही मौके पर तैनात है, लेकिन किसी वैकल्पिक रास्ते की अनुपलब्धता ने स्थिति को बेहद गंभीर बना दिया है। कई लोग खुद ही जोखिम उठाकर नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को नदी के तेज बहाव में पार कराते हुए देखा गया है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

    न कोई वैकल्पिक मार्ग, न राहत

    1980 के आसपास बना यह पुल मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाला एकमात्र सीधा रास्ता है। इसके टूटने से दोनों जिलों के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया है। प्रशासन की ओर से अस्थायी पुल या वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की बात कही जा रही है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार इसमें कई दिन लग सकते हैं।

    पर्यटकों में डर, स्थानीयों में गुस्सा

    पर्यटन सीजन के चलते कुल्लू में पर्यटकों की भीड़ है। ऐसे में इस पुल के टूटने से अफरातफरी का माहौल बन गया है। पर्यटक भयभीत हैं और स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं। प्रशासन ने जनता से अनावश्यक यात्रा से बचने और किसी भी तरह की जानकारी के लिए लोक निर्माण विभाग या स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की अपील की है।

    ये भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में आज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना, कई जगहों पर बर्फबारी और तेज बारिश के भी आसार