Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Landslide in Himachal: हिमाचल के इस इलाके में भूस्खलन से तबाही, 38 सड़कें बंद; बिजली सेवा भी ठप

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 05:15 PM (IST)

    सराज विधानसभा क्षेत्र में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चैलचौक-जंजैहली मार्ग पर भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं जिससे सैकड़ों लोग फंस गए हैं। लगभग 98 ट्रांसफार्मर ठप होने से सराज में अंधेरा छाया हुआ है। जंजैहली पीडब्ल्यूडी मंडल के अंतर्गत सड़कों की हालत खराब है और बिजली आपूर्ति भी बाधित है। तहसीलदार ने सड़कों को तुरंत ठीक करने के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    चैलचौक जंजैहली सड़क पर गिरे मलबे को हटाती जेसीबी

    संवाद सहयोगी, थुनाग। सराज विधानसभा क्षेत्र में रविवार रात से लगातार जारी मूसलाधार वर्षा ने समूचे क्षेत्र को आपातकाल जैसी स्थिति में धकेल दिया है। चैलचौक-जंजैहली मार्ग पर भारी भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से सैकड़ों लोग फंसे रहे। सोमवार सुबह तक 38 सड़कें पूरी तरह बंद रहीं, जबकि लगभग 98 ट्रांसफार्मर ठप हो जाने से आधा सराज अंधेरे में डूबा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कें बंद, मशीनें नदारद

    जंजैहली पीडब्ल्यूडी मंडल के अंतर्गत लगभग 350 सड़कें आती हैं, जिनमें से 56 मुख्य मार्ग हैं। लेकिन इस समय पूरे मंडल में सिर्फ छह जेसीबी मशीनें तैनात हैं। वह भी पर्याप्त ईंधन और कर्मचारियों की कमी के चलते सुचारू रूप से कार्य नहीं कर पा रहीं। रविवार रात लंबाथाच-कल्हणी सड़क मार्ग बंद हो गया, जिसे खोलने के लिए स्थानीय लोगों ने सुबह 7 बजे संपर्क किया, लेकिन मशीनें दोपहर एक बजे पहुंचीं।

    98 ट्रांसफर भी ठप

    एसडीओ हरीश कुमार के अनुसार जंजैहली उपमंडल में कुल 240 ट्रांसफार्मर हैं, जिनमें से 98 पूरी तरह से बंद रहे। कई गांवों में 48 घंटे से बिजली नहीं है। इससे पेयजल आपूर्ति व मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हो गया है। तहसीलदार रजत सेठी ने लाेक निर्माण विभाग को सड़कोंं को युद्धस्तर पर बहाल करने के निर्देश दिए हैं।