Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छुट्टी पर हूं..., शराब पीकर स्कूल पहुंचा मुख्य अध्यापक और कुर्सी पर सो गया, VIDEO वायरल होने पर सस्पेंड

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 11:54 AM (IST)

    मंडी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला छजवान खाबू में शराब पीकर पहुंचे मुख्य अध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उनका मुख्यालय पद्धर तय किया गया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है। पिछले दो वर्ष में जिला मंडी में अलग-अलग जगहों से आठ के करीब शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है।

    Hero Image
    Himachal News: शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मंडी। उपमंडल बल्ह के राजकीय प्राथमिक पाठशाला छजवान खाबू में शराब पीकर पहुंचे मुख्य अध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उनका मुख्यालय पद्धर तय किया गया है। मुख्य अध्यापक यादविंद्र कुमार बुधवार को दोपहर के समय स्कूल में शराब के नशे में पहुंचे और कुर्सी पर आकर सो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका वीडियो एक स्थानीय युवा ने बनाया। उसने बाकायदा मुख्य अध्यापक से पूछा कि वह शराब के नशे में यहां क्यों आए हैं तो वह बोले की छुट्टी पर हैं। इसके बाद इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया। शिक्षा विभाग के ध्यान में जैसे ही यह मामला आया विभाग ने तुरंत प्रभाव से मुख्य अध्यापक को निलंबित कर दिया है।

    कार्रवाई से डरे, मांग कर दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

    बताया जा रहा है कि मुख्य अध्यापक अगले एक साल में सेवानिवृत्त होने वाले हैं और जब विभागीय कार्रवाई आरंभ हुई तो उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति की मांग कर दी, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इसे नहीं माना और उनको निलंबित कर पद्धर जाने के आदेश दिए।

    अब तक आठ के करीब शिक्षक निलंबित

    जिला मंडी में पिछले दो वर्ष में अलग-अलग जगहों से आठ के करीब शिक्षकों पर नशे में स्कूल आने पर निलंबन की कार्रवाई शिक्षा विभाग कर चुका है। इसके बावजूद नशे के आदी शिक्षक कोई सबक नहीं ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- एग्जाम के बाद भी पढ़ाई... हिमाचल में 31 दिसंबर से पहले बंद नहीं होंगे स्कूल, नियम तोड़ने वालों पर होगा एक्शन

    सभी बीईईओ से मांग शराब के आदी शिक्षकों का रिकॉर्ड

    उधर, नशे में स्कूल आने वाले शिक्षकों के मामले सामने आने के बाद शिक्षा ने सख्ती करने जा रहा है। उपनिदेशक शिक्षा विभाग ने सभी बीईईओ से अपने अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले ऐसे शिक्षकों की पहचान कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं, जो नशा करते हैं या उनके खिलाफ पहले इस तरह की कोई शिकायत आई है। रिपोर्ट आने के बाद इनको चेतावनी दी जाएगी।

    राजकीय प्राथमिक पाठशाला छजवान खाबू के मुख्य अध्यापक के नशे में होने के मामले की जांच के बाद उसे निलंबित कर द्रंग ब्लाक के पद्धर में तैनाती दी गई है। सभी बीईईओ से ऐसे शिक्षकों का रिकार्ड भी मांगा गया है।

    -विजय गुप्ता, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: सूखे से राहत मिलने की जगी उम्मीद, 23 से हो सकती है बारिश और बर्फबारी; ठंड से बीमारी की चपेट में लोग

    comedy show banner
    comedy show banner