Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi News: डिस्मेंटल की जाएंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, लोक निर्माण व जलशक्ति विभाग अब ठेकेदारों के सहारे

    By Mukesh KumarEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 03:18 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में अब 15 साल पुरानी गाड़ियां डिस्‍मेंटल करने के आदेश दिए हैं। केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर 2022 में जारी आदेशों के तहत 15 साल पुरानी गा ...और पढ़ें

    Hero Image
    डिस्मेंटल की जाएगी 15 साल पुरानी गाड़ियां

    जागरण संवाददाता, मंडी। प्रदेश में 15 साल का समय पूरा कर चुकी विभिन्न गाड़ियों को अब सरकार ने डिस्मेंटल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग की 170 के करीब जेसीबी और अन्य वाहन शामिल हैं। हालांकि नए वाहन कब आएंगे इसके लिए स्थिति स्पष्ट नहीं है, ऐसे में विभागों को ठेकेदारों पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागों में पुराने वाहन खड़े

    केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर 2022 में जारी आदेशों के तहत 15 साल पुरानी गाड़ियों को सरकारी काफिले से हटाना था। प्रदेश सरकार ने भी अप्रैल माह में इसको लागू कर दिया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग की जेसीबी, टिप्पर, छोटे वाहनों सहित कुल 170 गाड़ियां खड़ी हो गईं।

    यह भी पढ़ें: Mandi: सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने CM सुक्‍खू पर बोला हमला, कहा- 'माफियाओं के हाथ की कठपुतली बनी हिमाचल सरकार'

    जलशक्ति, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में भी पुराने वाहन खड़े कर दिए गए। हालांकि सबसे अधिक परेशानी लोक निर्माण विभाग को हुई है। इनको ठेकेदारों से मशीनरी लेनी पड़ी। इस कारण देनदारी भी बढ़ी है।

    वाहनों को डिस्‍मेंटल करने की तैयारी

    हालांकि जुलाई व अगस्त माह में आई आपदा के दौरान जिला उपायुक्तों ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन पुराने वाहनों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए, जिस कारण कई रास्ते बहाल हो पाए, लेकिन अब आपदा के बाद इन वाहनों को डिस्मेंटल करने की तैयारी है।

    यह भी पढ़ें: Mandi: कमेटी ने सरकार को नहीं सौंपी आपदा के कारणों की रिपोर्ट; गडकरी के सुझाव पर भी नहीं किया गया कोई गौर; पेशोपेश में NHAI

    अब लोक निर्माण विभाग अपनी पुरानी जेसीबी आदि को डिस्मेंटल कर देगा। ऐसे में जब तक नई मशीनरी नहीं आ जाती है, विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तो ठेकेदारों की जेसीबी लेगा। यही नहीं सरकारी जेसीबी चालकों व अन्य स्टाफ को भी वेतन बिना काम के मिलेगा या उनको अन्य जगह उपयोग किया जाएगा इस बारे भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

    15 साल पुराने वाहनों को अब डिस्मेंटल करने की तैयारी की जा रही है। नए वाहनों की खरीद का कार्य उच्चाधिकारी स्तर पर ही होगा। यह कब तक आएंगे इस बारे अधिकारी ही बता सकते हैं। -अनिल शर्मा, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग मंडी।