पिता ने छीना फोन तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, आधी रात को ब्यास नदी में कूदकर दी जान
एक दिल दहला देने वाली घटना में मंडी की एक बेटी ने अपने पिता द्वारा मोबाइल फोन छीन लिए जाने के बाद विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। एसडीआरएफ ने डेढ़ किलोमीटर दूर उसका शव बरामद किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जागरण संवाददाता, मंडी। पिता ने देर रात तक मोबाइल का प्रयोग करने पर बेटी के हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया तो बेटी ने विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। बेटी का शव पुल से डेढ़ किलोमीटर नीचे राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल यानी एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला। शव नदी किनारे ही पड़ा था। यह गोहर के रहने वाली है।
छात्रा के पिता केंद्र सरकार के विभाग में कार्यरत होने के कारण मंडी के समखेतर में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। बेटी भी उनके साथ रहती थी। वह निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में नॉन मेडिकल का विषय पढ़ रही थी। आजकल परीक्षाएं चल रही हैं।
रविवार रात को पिता ने देखा कि बेटी देर रात तक फोन इस्तेमाल कर रही है तो उन्होंने उससे मोबाइल छीन लिया और उसे डांट कर अपने कमरे चले गए। कुछ देर बाद जब वह उठे तो देखा कि बेटी के कमरे का दरवाजा खुला है और गेट भी। बेटी कमरे के अंदर नहीं थी।
उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया और उसकी सहेलियों से भी संपर्क किया। काफी देर तक नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बेटी विक्टोरिया पुल पर दिखी। इससे बाद पुलिस को अंदेशा हुआ कि छात्रा ने ब्यास नदी में छलांग लगाई है।
काश विक्टोरिया पुल पर आ जाता
रोते हुए पिता ने कहा कि रात को बेटी की तलाश करते हुए मैंने उसे नए पुल तक आकर ढूंढा लेकिन विक्टोरिया पुल की ओर नहीं गया। काश उस ओर चला जाता तो बेटी साथ होती।
सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखे बात करते
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो पाया कि बेटी डेढ़ बजे के आस पास विक्टोरिया पुल पर थी। यहां पर उसने एक बार पुल पर चढ़ने की कोशिश की, मौके पर मौजूद दो लड़के उससे बात करते दिखे। ऐसा लगा जैसे वह उसे रोक रहे थे।
इसी बीच बिजली चली जाने के कारण नौ सेकेंड की वीडियो नहीं दिख रही, लेकिन बाद की फुटेज में लड़के भागते हुए देखे गए और लड़की पुल पर नहीं थी। ऐसा लगा जैसे वह कूदे तो लड़के डर के मारे भाग गए।
पुलिस पुल किनारे ढूंढती रही
हैरत की बात है कि छात्रा का शव पहले ही ब्यास नदी किनारे लग गया था। पुलिस दिन भर पुल के आस पास ही खाक छानती रही और एसडीआरएफ का इंतजार करती रही। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो टीमें बनाई एक नदी किनारे ढूंढने लगी दूसरी अंदर।
नदी किनारे तलाश करते दौरान एसडीआरएफ को शव मिल गया। अगर पुलिस भी ऐसे तलाश करती तो शव पहले मिल जाता।
यह भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति की SP बनीं IPS इल्मा अफरोज, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश; कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन होंगे भारमुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।