Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: 23 व 24 अगस्त को बंद रहेंगे मंडी के सभी शिक्षण संस्थान, भारी बारिश की चेतावनी के चलते लिया निर्णय

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 08:57 PM (IST)

    मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे। 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 23 और 24 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

    Hero Image
    मंडी के सभी शिक्षण संस्थान 23 व 24 अगस्त को बंद रहेंगे

    मंडी, जागरण संवाददाता: मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 23 और 24 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने जिले में 22 से 25 अगस्त के मध्य भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पीछे हुई बारिश के कारण जिले में अभी भी संबंधित विभागों से भूस्खलन की घटनाओं और सड़कों के अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

    सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों में रखा गया अवकाश

    ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। इसे देखते हुए 23 और 24 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है। वहीं, उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील करते हुए नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।

    आपात स्थिति में हेल्पलाइन पर करें सूचित

    उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें ।