Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी ने अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को स्थानांतरित करने के फैसले पर जताई आपत्ति, बोले- CM सुक्खू से करेंगे बात

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने की घोषणा पर आपत्ति जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि यूनिवर्सिटी को नेरचौक से न हटाया जाए क्योंकि यह मंडी जिले का केंद्र बिंदु है और यहां से आवागमन सुगम है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी ने CM सुक्खू के फैसले पर जताई आपत्ति। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने की घोषणा पर आपत्ति जताई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आग्रह करेंगे कि यूनिवर्सिटी को नेरचौक से न हटाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम ने सरकाघाट में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इस स्थानांतरण की घोषणा की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि नेरचौक न केवल मंडी जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश का केंद्र बिंदु है। यहां से राज्य के सभी हिस्सों तक आवागमन सुगम है और इसे दूसरी जगह ले जाने से इसकी भौगोलिक और प्रशासनिक महत्वता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

    उन्होंने कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कौल सिंह ठाकुर के प्रयासों से नेरचौक में हुई थी। यह संस्थान क्षेत्र की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दे रहा है। इसे शिफ्ट करना जनता के हित में नहीं है।

    प्रकाश चौधरी ने इटरनेट मीडिया पोस्ट में लिखा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे।

    उन्होंने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। नेरचौक में स्थापित यह यूनिवर्सिटी यहां के लोगों की वर्षों की मांग और मेहनत का परिणाम है। इसे यहां से हटाने का निर्णय पुनर्विचार योग्य है।

    उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे और जनहित में इस फैसले को वापस लेंगे।

    इस बयान के बाद अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को लेकर राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है। जहां कांग्रेस के भीतर ही इस फैसले पर अलग-अलग राय सामने आ रही है, वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को भुनाने की तैयारी में है। लोगों में भी यूनिवर्सिटी के स्थानांतरण को लेकर असमंजस और नाराजगी देखी जा रही है।