Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ियों की आवाजाही से बिगड़ी मंडी के कंसा मैदान की हालात, गुस्से में स्थानीय लोग; खिलाड़ियों को हो रही परेशानी

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:58 AM (IST)

    नेरचौक का कंसा खेल मैदान टमाटर व्यापारियों और अन्य वाहनों की आवाजाही से खराब हो गया है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने एक बैठक कर मैदान पर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। उन्होंने प्रशासन से व्यापारिक गतिविधियों के लिए वैकल्पिक स्थल की मांग की और चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मैदान के संरक्षण के लिए एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया है।

    Hero Image

    टमाटर व्यापारियों और अन्य गाड़ियों की आवाजाही से कंसा खेल मैदान की हालत खराब हो गई है। फाइल फोटो

    सहयोगी, नेरचौक (मंडी)। टमाटर व्यापारियों और अन्य गाडिय़ों की आवाजाही से कंसा खेल मैदान की हालत खराब हो गई है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में आ-जा रही गाड़ियों के कारण मैदान की सतह खराब हो गई है, जिससे यहां खेल अभ्यास करने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें कंसा, स्याह, ढाबण, कुम्मी सहित आसपास की कई पंचायतों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक हिमाचल किसान सभा के उपाध्यक्ष देवी रूप सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

    बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कंसा मैदान में अब किसी भी प्रकार की व्यावसायिक या अन्य गाड़ियों की आवाजाही और पार्किंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि यह मैदान गांव के युवाओं और स्कूल के बच्चों के लिए एकमात्र खेल स्थल है, और इसकी बर्बादी भविष्य की पीढ़ियों के लिए नुकसानदायक होगी।

    बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और किसान संघ के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की कि व्यापारिक गतिविधियों के लिए कोई वैकल्पिक स्थल चिन्हित किया जाए, ताकि खेल मैदान की उपयोगिता बनी रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी मैदान में वाहन पार्क करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    मैदान के संरक्षण के लिए नियमित निगरानी समिति का गठन किया गया। इसमें घनश्याम सेन को अध्यक्ष, सुनील चौधरी उपाध्यक्ष रमेश वालिया सचिव, पूर्व सैनिक दिल राम सहसचिव, बिहारी लाल सैनी को कोषाध्यक्ष, देवी रूप सैनी को मुख्य संरक्षक, प्रेम चौधरी व हरीश गुप्ता को संरक्षक, भवानी आजाद को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।