Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंबर ठाकुर फायरिंग मामला: गैंगस्टर बनना चाहते थे अमन और सागर, क्राइम की दुनिया का बॉस बनने का था ख्वाब

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:54 PM (IST)

    Bumber Thakur Firing Case बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोली चलाने वाले शूटर अमन और सागर गैंगस्टर बनना चाहते थे। हरियाणा के रोहतक जिले के रितौली के रहने वाले इन दोनों युवकों पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का गहरा प्रभाव था। अमन और सागर ने भी उसी रास्ते पर चलने का फैसला किया। पुलिस उनकी महिला मित्र से भी पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुई थी गोलीबारी (File Photo)

    जागरण संवाददाता, मंडी। गैंगस्टर बनने का जुनून, खौफ पैदा करने की चाहत और अपराध की दुनिया में नाम कमाने की लालसा....यही तीन कारण थे जिन्होंने बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वाले शूटरों को अपराधी बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के रोहतक जिले के रितौली के रहने वाले अमन और सागर वहीं के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से प्रभावित होकर अपराध की दुनिया में कूद पड़े। रितौली का अमन और सागर एक गैंगस्टर से इतने प्रभावित थे कि दोनों उसी राह पर जाना चाहते थे। अमन दसवीं व सागर जमा दो तक पढ़ा है। पहलवानी भी रास नहीं आई।

    अमन की महिला दोस्त से पूछताछ कर रही है पुलिस

    पुलिस अमन की महिला दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वह भी इस साजिश में शामिल थी या उसे अमन के इरादों की जानकारी थी। पुलिस को शक है कि अमन और सागर की आपराधिक योजनाओं में उसकी भी भूमिका हो सकती है।

    हिमाचल पुलिस की टीम ने हर्ष से की पूछताछ

    पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने के मामले में हिमाचल पुलिस की टीम ने रितौली पहुंचकर हर्ष से पूछताछ की है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हर्ष 14 मार्च को रितौली कबूलपुर में ही था।

    दुकान खोलने के बहाने आए थे हिमाचल

    करीब एक महीने पहले अमन अपने कुछ दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश आया था। स्वजन को बताया था कि वह वहां साइबर कैफे या ढाबा खोलने जा रहा है। इसके लिए उसने स्वजन से 10,000 रुपये भी लिए थे, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।

    दुकान का बहाना सिर्फ एक दिखावा था, असल मकसद अपराध को अंजाम देना था। अमन का पिता एंबुलेंस चालक जबकि सागर का पिता मजदूरी करता है।

    पहले भी कर चुके हैं खतरनाक वारदातें

    अमन और सागर पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। कुछ माह पहले, इन्होंने एक युवक पर चाकू से हमला किया था। उनके एक अन्य साथी हर्ष ने 14 मार्च को रितौली में अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला किया था। घटना के दिन हर्ष हिमाचल में नहीं था, इसलिए वह इस मामले से सीधे नहीं जुड़ा है, लेकिन पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।

    स्वजन की कॉल डिटेल से अमन और सागर तक पहुंचने का प्रयास

    पुलिस दोनों आरोपितों के स्वजन व रिश्तेदारों की कॉल डिटेल खंगाल कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसमें काफी हद तक सफलता भी हाथ लगी है। बंबर के साथ पहले उलझे एक युवक की तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी है।

    ये भी पढ़ें- बंबर ठाकुर पर गोलाबारी मामले में नया खुलासा, आरोपित ने पूर्व विधायक के कहने पर खरीदी थी कार

    ये भी पढ़ें- हिमाचल में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बदमाशों ने 12 राउंड किए फायर; एम्स में भर्ती