बंबर ठाकुर पर गोलाबारी मामले में नया खुलासा, आरोपित ने पूर्व विधायक के कहने पर खरीदी थी कार
बंबर ठाकुर हत्याकांड में नया खुलासा किया गया है। आरोपित रितेश ने पूर्व विधायक बंबर के कहने पर बोलेरो गाड़ी खरीदी थी। हमले के बाद हमलावर रितेश सो गया था। पुलिस साजिश की परतें खोलने की कोशिश कर रही है। इस मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार हुए हैं जो हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं हमलावरों में अमन और सागर शामिल हैं। मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, मंडी। बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने के मामले की गुत्थी अब धीरे-धीरे सुलझने लगी है। इस कड़ी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपित रितेश ने बोलेरो गाड़ी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के कहने पर ही खरीदी थी।
बंबर ठाकुर ने गाड़ी फोरलेन कंपनी के पास लगवाने का वादा किया था। लेकिन निजी नंबर की यह गाड़ी कई माह घर में खड़ी रही थी। बाद में रितेश के पिता ने यह गाड़ी किसी नजदीकी रिश्तेदार की सिफारिश से एक कंसल्टेंट कंपनी के पास लगाई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस गाड़ी को हमलावरों को उपलब्ध कराने के पीछे कौन था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बदमाशों ने 12 राउंड किए फायर; एम्स में भर्ती
हमले के बाद कमरे में सो गया था रितेश
जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के बाद हमलावरों को आइटीआई चौक मंडी तक छोड़ने के बाद रितेश अपने कमरे में आकर सो गया था। उसने गाड़ी की सफाई भी नहीं की थी। वीरवार दोपहर बाद रितेश चक्कर से बिलासपुर चला गया था। शुक्रवार को करीब तीन बजे वापस लौटा था। पुलिस अब इस पहलू पर भी गहराई से जांच कर रही है कि क्या रितेश का बिलासपुर जाने और वहां से लौटने का इस घटना से कोई संबंध है।
तीन आरोपित गिरफ्तार, पुलिस कर रही साजिश की परतें खोलने की कोशिश
हमले में हमलावरों की मदद करने वाले तीन आरोपित रोहित, रितेश और मंजीत नड्डा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी और अब पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं। हमलावरों की गाड़ी को रोहित राणा ने अपनी गाड़ी से एस्कार्ट किया था। इसका मतलब यह है कि हमलावरों की सुरक्षा और बच निकलने के लिए पूरी योजना बनाई गई थी।
हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं हमलावर अमन और सागर
जांच के दौरान पुलिस ने दो हमलावरों की पहचान कर ली है। इनकी पहचान अमन और सागर के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। दोनों पेशे से पहलवान हैं और पहले भी कई मामलों में संदिग्ध रह चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन पहलवानों को इस हमले के लिए किसने तैयार किया और उन्हें कौन निर्देश दे रहा था। दो अन्य हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के निशाने पर मास्टरमाइंड
इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। पुलिस की जांच का फोकस इस बात पर है कि हमलावरों को गाड़ी किसके कहने पर दी गई थी और इस हमले की असली वजह क्या थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।