Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हिमाचल दौरे से पहले बम की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

    मंडी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित दौरे से पहले बम की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उपायुक्त कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। साइबर सेल ईमेल की जांच कर रही है। राष्ट्रपति मुर्मु को आईआईटी मंडी का दौरा करना है।

    By Hansraj Saini Edited By: Suprabha Saxena Updated: Wed, 16 Apr 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मंडी दौरा है प्रस्तावित

    जागरण संवाददाता, मंडी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले बम की धमकी भरे ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

    ईमेल में उपायुक्त कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।

    राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए अब सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से तय करने की तैयारी शुरू हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मुसात मई को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी ) मंडी के दौरे पर आने वाली हैं।

    वह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से विज्ञानिक, शोधार्थी, प्रोफेसर और छात्र भाग लेंगे। ऐसे में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पहले से ही जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों में जुटी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम की धमकी से सक्रिय हुईं केंद्रीय एजेंसियां

    बम की धमकी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ खुफिया और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। ईमेल की जांच के लिए साइबर सेल को लगाया गया है, ताकि यह पता चल सके कि ईमेल किसने और कहां से भेजा।

    केंद्रीय सुरक्षा बलों ने भी मंडी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। आइबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और राष्ट्रपति से सुरक्षा से जुड़े अधिकारी अब दौरे से पहले हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।

    अब सुरक्षा व्यवस्था का होगा नए सिरे से निर्धारण

    इस घटनाक्रम के बाद मंडी में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पहले से बनी सुरक्षा रणनीति की फिर से समीक्षा की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों के वरिष्ठ अधिकारी अब आइआइटी मंडी सहित आसपास के सभी क्षेत्रों की नए सिरे से सुरक्षा समीक्षा करेंगे।

    कार्यक्रम स्थल, राष्ट्रपति के ठहरने की व्यवस्था, रास्ते और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की योजना पर काम किया जा रहा है। राष्ट्रपति का करीब दो से तीन घंटे तक आइआइटी मंडी में रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के इस हाईवे के बीचों बीच चाय क्यों बेचना लगा शख्स? झाड़ियां रख बंद कर दी सड़क; पढ़ें क्या है पूरा मामला