Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT मंडी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया सुसाइड, पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान; महिला ने क्यों उठाया यह कदम?

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:37 PM (IST)

    आईआईटी मंडी की एक असिसटेंट प्रोफेसर ने अपने घर की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रोफेसर की पहचान मयंका अंबाडे के रूप में हुई है। वह मुंबई की रहनेवाली थी। प्रोफेसर कुछ वर्षों से मानसिक तनाव से ग्रस्त थीं। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो काफी समय से
इस मानसिक पीड़ा से गुजर रही
हैं और अब वो इसे और सहन नहीं
कर सकती हैं।

    Hero Image
    IIT की असिसटेंट प्रोफेसर ने बालकनी से कूदकर की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मंडी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी की सहायक प्रोफेसर मयंका अंबाडे ने अपने आवास की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। यह घटना रविवार 26 जनवरी देर शाम की है। मयंका अंबाडे मुंबई की रहने वाली थीं। कुछ वर्षों से मानसिक तनाव से जूझ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मिला सुसाइड नोट, मानसिक तनाव बताई वजह

    पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें तनाव और अवसाद को इस कदम का कारण बताया है। 26 जनवरी को संस्थान में छुट्टी थी। फैकल्टी के अन्य सदस्य गणतंत्र दिवस समारोह में व्यस्त थे।

    मयंका अंबाडे का आवास पांचवीं मंजिल पर था। वह आवास की बालकनी से नीचे कूद गई। मयंका को संस्थान के अन्य कर्मचारियों ने इमारत के नीचे खून से लथपथ हालत में पाया तो इसकी सूचना संस्थान प्रबंधन को दी। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी कमांद के प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। कमरे की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट बरामद हुआ।

    यह भी पढ़ें-Gudiya Rape Case: सूरज की हत्या के दोषी पुलिस वालों की जाएगी नौकरी, 8 को मिली है उम्रकैद की सजा

    घटना के समय प्रोफेसर के पति कमरे में मौजूद थे

    नोट में लिखा है "मैं काफी समय से इस मानसिक पीड़ा से गुजर रही हूं। अब मैं इसे और सहन नहीं कर सकती।" मयंका के पति भी घटना के समय कमरे में थे। वह किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी करते हैं। मयंका मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान स्कूल में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात थीं।

    स्वजन ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। थाना पद्धर के प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, मां ने दोस्तों पर लगाए ये गंभीर आरोप

    वहीं मंडी के पंडोह क्षेत्र में बहती बाखली खड्ड में एक कार के गिरने के कारण चालक की मौत हो गई। शव की पहचान 35 वर्षीय लुद्रमणी निवासी कुकलाह के रूप में हुई है। हादसा सोमवार रात को हुआ, जब लुद्रमणी अपने काम से घर वापस लौट रहा था और घर से तीन किलोमीटर पीछे ही कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। लुद्रमणी ठेकेदारी करता था।

    सोमवार शाम को वह अपना काम निपटाकर अपनी कार एचपी 43 6332 में घर लौट रहा था, तो कुकलाह के पास ही उसकी कार अनियंत्रित होकर बाखली खड्ड में 200 मीटर नीचे जा गिरी। कार को अधिक पलटे लगने के कारण वह काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। आस पास के लोगों ने जब कार को खड्ड में गिरे देखा तो मौके पर गए और पुलिस को भी सूचित किया।