हिमाचल में 21 दिन से अस्पताल में भर्ती थी गर्भवती महिला, जब डिलीवरी हुई डॉक्टरों के पैरों तले खिसक गई जमीन
हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। महिला की उम्र 34 साल है। बता दें कि महिला के पहले से भी दो बच्चे हैं। मेडिकल कॉलेज में इससे पहले जुड़वां बच्चे तो कई बार पैदा हुए हैं लेकिन तीन बच्चों का एक साथ पहली बार जन्म हुआ है।

सहयोगी, नेरचौक (मंडी)। हिमाचल (Himachal News) के मंडी जिले में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Shri Lal Bahadur Shastri Medical College Nerchowk) में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों लड़के हुए हैं और स्वस्थ हैं।
महिला के पहले से भी हैं दो बच्चे
बता दें कि महिला के पहले से दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और बेटी हैं। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इससे पहले जुड़वां बच्चे तो कई बार पैदा हुए हैं, लेकिन तीन बच्चों का एक साथ पहली बार जन्म हुआ है।
यह भी पढ़ें- महिला ने बच्चे को दिया जन्म, सिर देख माता-पिता के उड़ गए होश; जानें क्या हुआ ऐसा?
भावना देवी पत्नी विभीषण कुमार गांव देवघर, बालीचौकी, सराज विधानसभा से संबंध रखते हैं। भावना देवी के जीजा मिंटू ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।
21 दिन पहले से अस्पताल में थी भर्ती
शनिवार सायं छह बजे के आसपास बच्चों का जन्म हुआ था उसके बाद ऑपरेशन थियेटर में समय लग गया। चिकित्सकों ने भावना देवी को 21 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया था और वह चिकित्सकों की निगरानी में थी। शनिवार को चिकित्सकों ने सर्जरी की।
रोटरी आई अस्पताल की कुल्लू में भी खुली शाखा
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो कुल्लू जिले (Kullu News) के गांधीनगर में अब रोटरी आई अस्पताल की नई शाखा का रविवार को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने शुभारंभ किया। चेयरमैन रोटेरियन विकास कुमार ने बताया कि पहले आंख के अनेक मरीजों को उपचार के लिए शिमला, चंडीगढ़ जाना पड़ता था, इसके बाद सभी लोगों की मदद से बजौरा में अस्पताल खोला गया।
अब बजौरा के बाद कुल्लू के गांधी नगर में रोटरी आई अस्पताल खोला गया है। जहां पर आधुनिक सुविधाओं वाले अनेकों उपकरणों को मरीजों के सुविधा के लिए विशेष कर जापान व स्विट्जरलैंड से आयात कर अस्पताल में स्थापित किया गया है। पंजीकरण शुल्क मात्र 50 रुपये रखा गया है। उद्घाटन समारोह में
चेयरमैन रोटेरियन विकास कुमार, अध्यक्ष रोटेरियन अंशुल पराशर, रोटेरियन डॉक्टर पीडी लाल, रोटेरियन ज्ञान बांगा, रोटेरियन वीके कपूर, रोटेरियन इंदीवर मेहता, रोटेरियन अनुज मलिक ,रोटेरियन राजेश सूद, रोटेरियन राजीव के सिंह, रोटेरियन नीरज बहल रोटेरियन नवीन सोनी, रोटेरियन पूजा मलिक, रोटेरियन मोहित चावला, रोटेरियन राजेश दुसेजा, विशेषज्ञ डाक्टर सोनम, डॉक्टर अफीनवाला उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।