मंडी के जोगिंदरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में 63 वर्षीय महिला की मौत, करंट लगने की आशंका
जोगिंदरनगर के भराडू पंचायत के कोठी गांव में 63 वर्षीय दमोदरी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका है। दमोदरी देवी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। भराडू पंचायत के कोठी गांव में रविवार को 63 वर्षीय महिला दमोदरी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
दमोदरी देवी को रविवार को बेहोशी की हालत में जोगेंद्रनगर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस चौकी बस्सी के प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार दमोदरी के बेटे हल्कू राम ने बताया कि रविवार को वर्षा के बीच उनकी मां घर के काम के दौरान लोहे की तार में कपड़े सुखा रही थीं, तभी उन्हें करंट लगा और वह अचेत हो गईं। थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।