Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 5 छात्रों को मिला प्रवेश, सरकार वहन करेगी पूरा खर्च

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:32 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत मंडी जिले के पांच छात्रों को अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में मुफ्त शिक्षा का अवसर मिला है। इन छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला मिला है और उनका सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। उपायुक्त मंडी ने अभिलाषी शिक्षण समूह के चेयरमैन को आवंटन पत्र जारी किया था।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत पांच छात्रों को मिला प्रवेश

    संवाद सहयोगी, गोहर। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत मंडी जिले के पांच छात्रों को अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश मिला है। इन पांच छात्रों का संपूर्ण खर्चा जिसमें ट्यूशन फीस, खाना, रहना व किताबें इत्यादि भी निःशुल्क रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस संदर्भ में उपायुक्त मंडी द्वारा अभिलाषी शिक्षण समूह के चेयरमैन को आबंटन पत्र जारी किया गया था, जिसके अंतर्गत निशांत ठाकुर बी.टेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग), पीयूष बीसीए, युवराज बीसीए, कुंवर सिंह बीसीए, सुदेश कुमार बीए-बीएड विषय में निःशुल्क दाखिला हुआ है। इसके अलावा, एक और छात्र करण पहले से ही इस योजना के तहत बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में प्रवेश मिला है।

    अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरके अभिलाषी व सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर इस योजना को अपने ग्रुप में लागू करने हेतु पत्र सौंपा था। इसके तहत उपायुक्त मंडी ने अभिलाषी विश्वविद्यालय प्रशासन से इन पांच छात्रों के प्रवेश की पुष्टि करने का अनुरोध किया था। इसी के आधार पर पांच छात्रों को अभिलाषी ग्रुप में निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश मिल गया है।

    इस दौरान छात्रों के साथ बाल देखभाल इंस्टीट्यूट, डेहर व भरनाल से कपिल शामा, विशाल बंसल और प्रेम सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ.एलके अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रोफेसर एचके चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ. कपिल कपूर, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Hamirpur Accident: खुशी-खुशी शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, तभी हुआ हादसा; पूरी फैमिली अस्पताल में भर्ती