Hamirpur Accident: खुशी-खुशी शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, तभी हुआ हादसा; पूरी फैमिली अस्पताल में भर्ती
हमीरपुर के टौणीदेवी-उहल मार्ग पर देर रात एक कार दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। बिलासपुर जिले के कुठेड़ा से उहल जा रही कार ग्वारडू के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। घायलों को टौणीदेवी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

संवाद सहयोगी, टौणीदेवी (हमीरपुर)। Hamirpur car accident: हिमाचल के हमीरपुर जिला के टौणीदेवी-उहल सड़क मार्ग पर गत देर रात एक कार दुर्घटना में चार लोग चोटिल हो गए। घायलों में दो बच्चे और पति पत्नी हैं।
ग्वारडू के नजदीक हुई इस दुर्घटना के बाद घायलों को निजी गाड़ी में टौणीदेवी अस्पताल पहुंचाया गया। कार नंबर एचपी 12 सी - 5499 में सवार चार लोग बिलासपुर जिला के कुठेड़ा से उहल के पास बकनयार गांव में लेख राज की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि घायल पति-पत्नी लेख राज की समधी और समधन है। अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल में पुलिस भी पहुंची। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक सभी चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया।
घायलों में राजेश, लता कुमारी, नित्यांश, अनन्या शामिल है। सभी घायल गांव डुगली डाकघर बरड़ी (कुठेड़ा) घुमारवीं से हैं। बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।