Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिकर्ण हादसे के बाद जागा वन विभाग, सड़क के किनारे से 9 सूखे पेड़ काटे; छह लोगों की गई थी जान

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:18 AM (IST)

    Manikaran Incident कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। अब वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे खतरनाक पेड़ों को चिह ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में हादसे के बाद काटे सूखे पेड़ l (फोटो- जागरण)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। मणिकर्ण घाटी में गुरुद्वारा के पास पहाड़ी से पेड़ गिरने से चपेट में आकर छह पर्यटकों की मौत के बाद वन विभाग जाग गया है। वन विभाग की टीम ने सड़क किनारे व आसपास के क्षेत्रों में खतरनाक साबित होने वाले 14 सूखे पेड़ चिह्नित किए थे। इनमें से मंगलवार को नौ पेड़ों को काट दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग की टीम ने देर शाम तक पेड़ों को काटकर हटा दिया। इस कार्य में डीएफओ पार्वती मंडल प्रवीण ठाकुर भी टीम के साथ लगातार डटे रहे। अभी यह कार्य सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा।

    पेड़ गिरने से 6 लोगों की हुई थी मौत

    वहीं, प्रशासन की ओर से मंगलवार को भी हादसे वाले स्थल पर अतिक्रमण कर लगाई गई रेहड़ी-फड़ी को नहीं हटाया गया है। हालांकि यह रेहड़ी-फड़ी बंद रखी गई हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को मणिकर्ण में कायल का यह पेड़ ढाई फीट से अधिक (80 सेंटीमीटर) मोटा और 24 मीटर लंबा गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी।

    दिनता कौर का शव आज सौंपा जाएगा स्वजन

    पेड़ की चपेट में आकर मारे गए छह पर्यटकों में से पांच के शव स्वजन के हवाले कर दिए गए थे। एक युवती दिनता कौर का शव बुधवार को स्वजन के हवाले किया जाएगा। दिनता कौर पुत्री हरजिंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 469 अमर बहार फेज दो नजद गोदारा पेट्रोल पंप हिसार हरियाणा के स्वजन से संपर्क नहीं हो पा रहा था।

    एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि हादसे के दो दिन बात अब युवती के स्वजन से संपर्क हो गया है। युवती के माता-पिता बुधवार को कुल्लू पहुंच जाएंगे तथा शव की पहचान करेंगे। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजन को सौंप दिया जाएगा।

    आग लगने से खोखला हो गया था पेड़

    बता दें कि मणिकर्ण हादसे में गिरा पेड़ कुछ समय पहले जंगल में लगी आग के कारण खोखला हो चुका था। जिस कारण वह गिर गया और उसकी चपेट में 11 से अधिक लोग आ गए। जिसमें छह की मौत हो गई, जिसमें एक रेहड़ी संचालक महिला के अलावा वाहन चालक शामिल है। हादसे के बाद घायलों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।

    CM सुक्खू ने जताया था दुख

    वहीं, इस घटना पर सीएम सुक्खू ने गहरा दुख जताया था। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परम पिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की थी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन कुल्लू को घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

    ये भी पढ़ें- मणिकर्ण हादसा: पिता ने 18 घंटे तक दिल में दबाए रखा बेटे की मौत का दर्द, पेड़ गिरने से गई थी 6 लोगों की जान

    ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल के कुल्लू जिले में मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास तेज हवा की वजह से पेड़ गिरा, 6 लोगों की मौत