Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिकर्ण हादसा: पिता ने 18 घंटे तक दिल में दबाए रखा बेटे की मौत का दर्द, पेड़ गिरने से गई थी 6 लोगों की जान

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:44 AM (IST)

    Kullu Manikaran incident मणिकर्ण में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। यह घटना रविवार शाम को हुई जब तेज हवा चलने के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया और गाड़ियों पर जा गिरा। हादसे में मारे गए लोगों के परिजन सदमे में हैं।

    Hero Image
    मणिकर्ण में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मनीष के पिता (फोटो- जागरण)

    दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। पिता ने 18 घंटे तक बेटे की मौत का दर्द दिल में दबाए रखा। परिवारजनों को यही बताया कि मनीष हादसे में घायल हुआ है। कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन है इसलिए उन्हें हिमाचल जाना पड़ेगा। सोमवार को दोपहर बाद परिवार के सदस्यों के साथ कुल्लू पहुंचे राजस्थान के जिला चुरू रायगढ़ बस्ती वार्ड नंबर 18 निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार रात नौ बजे कुल्लू पुलिस ने सूचित किया गया बेटा मनीष मणिकर्ण में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आ गया है। उसकी मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों को बताया था हल्की चोटें आई

    महेंद्र ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में बताया कि यह सूचना मिलते ही वह कुछ देर के लिए अलग कमरे में चला गया। उनके आंसू थम नहीं रहे थे। फिर हिम्मत जुटाकर मनीष की माता लक्ष्मी के पास आया और उसे बेटे के घायल होने व अस्पताल में उपचाराधीन होने की जानकारी दी। इसलिए उन्हें कुल्लू जाना है। उनका एक छोटा बेटा व एक बेटी हैं। सबको यही बता कर आए हैं कि मनीष ठीक है हल्की चोटें आई हैं।

    रविवार करीब दो बजे मनीष के साथ वीडियो कॉल पर बात हुई और मनीष ने कहा कि वह सोमवार को घर पहुंच जाएगा। इसके बाद शाम को दोबारा बेटे से संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल फोन बंद आया। बाद में अनहोनी की सूचना मिली।

    उन्होंने बताया कि अब घर जाकर परिवाजनों को क्या बताऊंगा यह समझ नहीं आ रहा है। बहुत मुश्किल से बेटे को हरियाणा स्कूल आफ डिजिटल मार्केटिंग में पढ़ रहा था। वह थ्रीडी माडल में अव्वल था। अब हम उसकी शादी के बारे में सोच रहे थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बात करते हुए महेंद्र कुमार की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

    नहीं रुक रहे थे रीना के माता-पिता के आंसू

    मणिकर्ण में पेड़ की चपेट में आई रीना कुमारी के माता-पिता के आंसू नहीं रुक रहे थे। रीना मणिकर्ण में रेहड़ी लगाती थी। 27 वर्षीय रीना कुमारी पुत्री हंसराज निवासी गांव हल्का इंद्रबाल डाकघर बनूण तहसील बौंजबा जिला किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर परिवार का सहारा थी।

    मणिकर्ण हादसे में 6 लोगों की गई थी जान

    मणिकर्ण में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया था। गुरुद्वारा के नजदीक तेज हवा चलने से बड़ा पेड़ गिर गया था। उसकी चपेट में आए छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर गाड़ियों का लंबा जाम था।

    इसी दौरान बड़ा पेड़ गाड़ियों पर गिर गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। हादसे में तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते गिर गया है। नीचे जाम के कारण खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से यह हादसा हो गया था।

    ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल के कुल्लू जिले में मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास तेज हवा की वजह से पेड़ गिरा, 6 लोगों की मौत

    ये भी पढ़ें- हिमाचल में 21 दिन से अस्पताल में भर्ती थी गर्भवती महिला, जब डिलीवरी हुई डॉक्टरों के पैरों तले खिसक गई जमीन

    comedy show banner
    comedy show banner