Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल: भुंतर एयरपोर्ट पहुंचा SW-80 विमान, NCC कैडेट्स को अब नहीं जाना पड़ेगा पटियाला; पहाड़ों में लेंगे प्रशिक्षण

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 02:11 PM (IST)

    कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर SW-80 माइक्रोलाइट विमान की सफल लैंडिंग हुई, जिससे NCC कैडेट्स को अब पटियाला जाकर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं होगी। यह ऐतिहासिक क्षण हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। एनसीसी हैंगर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और जल्द ही कैडेट्स को कुल्लू में ही प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे उनका समय और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

    Hero Image

    कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचा एसडब्लयू 80 विमान। जागरण

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए आज एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ। जब एक एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कुल्लू को आवंटित एसडब्ल्यू-80 वायरस माइक्रोलाइट विमान ने कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे (भुंतर एयरपोर्ट) पर सफल ट्रायल लैंडिंग की।

    एनसीसी एयर विंग के उड़ान प्रशिक्षण की सफल ट्रायल लैंडिंग से लंबे समय से विमानन प्रशिक्षण की प्रतीक्षा कर रहे कैडेट्स में नई उम्मीद और उत्साह का संचार हुआ है।

    भुंतर एयरपोर्ट में एनसीसी हैंगर कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। एसडब्ल्यू-80 वायरस माइक्रोलाइट विमान ने कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे (भुंतर एयरपोर्ट) पर सफल लैंडिंग ज़िला के लिए मील पत्थर साबित होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबित एमओयू को शीघ्र पूरा करने का आग्रह

    एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कमांडिंग ऑफिसर, विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने बताया कि एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने राज्य शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ लंबित एमओयू को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। 

    उन्होंने कहा कि कुल्लू में ही एनसीसी कैडेट्स को उड़ान प्रशिक्षण दिलाने के सपने को साकार करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होना अत्यंत आवश्यक है। यह विमान जो पहले पटियाला में स्थित था क्योंकि कुल्लू में कार्यशील हैंगर उपलब्ध नहीं था।

    इनके नेतृत्व में हुई सफल उड़ान व लैंडिंग

    यह सफल उड़ान ग्रुप कैप्टन ए. भारद्वाज, कमांडिंग ऑफिसर, तीन पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, पटियाला और विंग कमांडर कुणाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में पूरी हुई है। पहाड़ी और जटिल हवाई मार्ग में इस सफल उड़ान का संचालन एनसीसी एयर विंग की उच्च स्तरीय योजना, कुशलता और प्रोफेशनलिज़्म का प्रतीक है।

    यह ऐतिहासिक लैंडिंग न केवल एनसीसी परिवार के लिए गौरव और आत्मविश्वास का क्षण बनी, बल्कि एक एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी, जो अब कुल्लू घाटी के आकाश में भविष्य की उड़ानों के सपने देख रहे हैं।

    चुनौतीपूर्ण भू-भाग पर सफल उड़ान और लैंडिंग की

    उन्होंने कहा जब एनसीसी एयर विंग के एसडब्ल्यू-80 वायरस माइक्रोलाइट विमान ने पहली बार कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के चुनौतीपूर्ण भू-भाग पर सफल उड़ान और लैंडिंग की। यह उड़ान न केवल तकनीकी दक्षता और उत्कृष्ट योजना का प्रमाण है, बल्कि एनसीसी कैडेट्स के लिए सपनों को पंख देने वाला क्षण भी बनी है। 

    पटियाला नहीं जाना पड़ेगा, हिमाचल में प्रशिक्षण ले सकेंगे कैडेट्स

    एनसीसी कैडेट्स को हवाई प्रशिक्षण के लिए पटियाला जाना पड़ता था, लेकिन इस पहल से आने वाले समय में प्रदेश के कैडेट्स को यहीं हवाई प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। इससे छात्रों का कीमती समय और पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण समय बचेगा, साथ ही उनके उत्साह और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

    भुंतर एयरपोर्ट पहुंचा एसडब्ल्यू-80

    वायरस माइक्रोलाइट विमान की सफल उड़ान और लैंडिंग हुई है। अब यहां के एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
    -तोरुल एस रवीश, उपायुक्त, कुल्लू।

    यह भी पढ़ें: दिवाली पर HRTC ने चलाई 257 स्पेशल बसें, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के लिए सबसे ज्यादा रूट, लोकल पर लगेगी ब्रेक