Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल से होगी शिमला, कुल्लू से नई उड़ान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 10:51 AM (IST)

    शिमला और कुल्लू से हवाई सफर का इंतजार आखिर खत्म होता प्रतीत हो रहा है। पहली जनवरी से शिमला और कुल्लू एयरपोर्ट से छोटे हवाई जहाज की सेवा शुरू की जाएगी।

    कुल्लू [जेएनएन] : शिमला और कुल्लू से हवाई सफर का इंतजार आखिर खत्म होता प्रतीत हो रहा है। पहली जनवरी से शिमला और कुल्लू एयरपोर्ट से छोटे जहाज की सेवा शुरू की जाएगी। इसकी मंजूरी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने दे दी है। पर्यटको के साथ स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रोहतांग दर्रे में तापमान माइनस पार, जमने लगे झरने

    यह जानकारी मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले है। उनसे प्रदेश में हवाई सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग उठाई गई। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि 20 छोटे जहाजों के लिए ऑर्डर दिए गए है। 19 सीटर इन जहाजों को छोटे एयरपोर्टो के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

    पढ़ें: दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर 1.170 किलो सोना बरामद, यात्री गिरफ्तार

    उन्होंने कहा कि भुंतर-चंडीगढ़-दिल्ली और दिल्ली-चंडीगढ़-शिमला के लिए छोटे जहाज की सेवाएं शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार का प्रयास है कि भुंतर स्थित हवाई अड्डे के लिए भी ऐसा जहाज उड़ान भरे। नए वर्ष में इस दिशा में खुशखबरी मिलेगी। शिमला हवाई अड्डे को भी इसमे शामिल किया जाएगा। भुंतर से एक अतिरिक्त उड़ान चंडीगढ़-दिल्ली-भुंतर के लिए नए साल में शुरू करवाने का केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है। सांसद रामस्वरूप ने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से बातचीत हुई है। केंद्र सरकार ने भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए धन की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन प्रदेश सरकार इसके लिए तेजी से कार्य नहीं कर रही है। सांसद ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी एक पत्र भेजा है जिसमें सर्दियो के दौरान कबायली क्षेत्रों के लिए नियमित उड़ानो की मांग की है। सरकार देशभर में 50 नए एयरपोर्ट बना रही है। इस योजना के तहत यदि हिमाचल में भी जमीन मिलती है तो यहां भी हवाई अड्डा बन सकता है।

    पढ़ें: कोहरे से हवाई सेवाएं प्रभावित, कई फ्लाइटें लेट

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: