Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shrikhand Yatra: श्रद्धालु का शव सड़क तक लाने के मांग लिए थे 60 हजार रुपये, अब प्रशासन ने की कार्रवाई, सेक्टर मजिस्ट्रेट बदले

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    Shrikhand Mahadev Yatra श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई जिसके बाद यात्रा प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। एसडीएम निरमंड ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि शव को नीचे लाने के लिए मजदूरों ने पैसे मांगे और ऑक्सीजन सिलेंडर भी खाली था।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित श्रीखंड महादेव।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Shrikhand Mahadev Yatra, श्रीखंड महादेव की यात्रा में हुई चंडीगढ़ के युवक की मौत मामले में अब पांच सेक्टर में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को बदला गया है। यात्रा के दौरान आई शिकायत के बाद प्रशासन लगातार जांच कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम निरमंड ने थाचडू और सिंहगाड़ में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा है। पांच दिन में इसका जवाब देना होगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरों ने 60 हजार रुपये की मांग की थी

    घटना के बाद मृतक अभय के चचेरे भाई विशाल ने प्रशासन और ट्रस्ट की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। विशाल ने आरोप लगाया है कि शव को नीचे लाने के लिए तैनात मजदूरों ने 60 हजार रुपये की मांग की थी, इसके बाद 40 हजार रुपये पर समझौता हुआ था।

    ट्रांजेक्शन न होने पर छीन लिया था मोबाइल

    पैसे न दे पाने की स्थिति में उनका मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया गया। नेटवर्क की समस्या के चलते बड़ी मुश्किल से दो बार 20-20 हजार की ट्रांजेक्शन की गई। 20 हजार रुपये की एक ट्रांजेक्शन सफल हुई है जबकि दूसरी सफल नहीं हो पाई थी। ऐसे में अब प्रशासन और पुलिस अलग-अलग जांच कर रही है। पैसों की उगाई के मामले में पुलिस जांच कर रही है जबकि ट्रस्ट की ओर से प्रशासन ने जिस व्यक्ति को टेंडर दिया है उससे भी पूछताछ की है।

    कोई अधिकारी न होने का आरोप

    विशाल का आरोप है कि बीमार अभय को सिंहगाड से जाओं तक लाने में पोर्टर्स ने जानबूझ कर देरी की। वहां पर कोई अधिकारी भी तैनात नहीं थे। बेसकैंप सिंहगाड़ में अभय को दो घंटे तक खुले में बारिश में रखा गया। इससे अभय की स्थिति और गंभीर हो गई जिस कारण उसकी मौत हुई है। इसके अलावा थाचडू में जो आक्सीजन सिलेंडर उन्हें दिए गए, उनमें से एक खाली था। इसी के चलते अब सेक्टर मजिस्ट्रेट को अदला बदला गया है।

    यात्रा को लेकर लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को बदला गया है। इसके अलावा हर पहलु की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    - मनमोहन सिंह, एसडीएम, निरमंड।

    यह भी पढ़ें- Shrikhand Mahadev Trek: आसान नहीं श्रीखंड के दर्शन पाना, यहां देखें, 32 KM ट्रैक का सही रूट व यात्रा की जरूरी बातें