Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtang Pass की सैर अब सिर्फ 500 रुपये में, नहीं करनी होगी परमिट की चिंता; HRTC ने शुरू की इलेक्ट्रिक बसें

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 09:23 PM (IST)

    अगर आप भी हिमाचल के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट रोहतांग पास पर सैर करना चाहते हैं और आपको भी परमिट की चिंता है तो यह खबर आपके लिए है। अब रोहतांग के लिए एचआरटीसी ने इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं।

    Hero Image
    रोहतांग पास की सैर अब सिर्फ 500 रुपये में, नहीं करनी होगी परमिट की चिंता

    मनाली, जागरण संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध रोहतांग पास (Rohtang Pass) में बर्फ से अठखेलियां करने के लिए अब ऑनलाइन परमिट की चिंता भूल जाइए। अब आप मात्र 500 रुपये में भी रोहतांग की सैर कर सकते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने रोहतांग पास जाने के लिए 1200 वाहनों की संख्या निर्धारित की है। इसके लिए ऑनलाइन परमिट लेना पड़ता है। एनजीटी की शर्त के मुताबिक, 800 पेट्रोल और 400 डीजल इंजन वाहन ही प्रतिदिन रोहतांग जा सकते हैं।

    इलेक्ट्रिस बसों ने पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

    परमिट बुक होने से कुल्लू-मनाली पहुंचने वाले पर्यटक रोहतांग जाने से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस सेवा से पर्यटकों को सुविधा होगी। मंगलवार को पहले दिन रोहतांग के लिए पांच इलेक्ट्रिक बसें रवाना हुईं।

    500 रुपये निर्धारित किया किराया

    40 सीटर बसों का 500 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। एचआरटीसी ने सोमवार को बस का ट्रायल किया था। हालांकि, एचआरटीसी की बसें रोहतांग पास से डेढ़ किलोमीटर पहले तक पर्यटकों को पहुंचा रही हैं। पहले दिन गाड़ियों की संख्या अधिक होने और रोहतांग पास में सड़क किनारे बर्फ ज्यादा होने से बसें पास तक नहीं पहुंच पाईं।