पैकेज के नाम पर टूरिस्टों से हो रही है ठगी, बिचौलियों से पर्यटन कारोबारी परेशान; पांचवें दिन भी काम रखा बंद
शिमला में बिचौलियों के कारण पर्यटन से जुड़े कारोबारी परेशान हैं। इनका कहना है कि बिचौलिये टूरिस्टों के साथ ठगी कर रहे हैं। कारोबारियों ने अब अपनी दुकान के आगे पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट लगाने का निर्णय लिया है। जिससे बिचौलिए पैकेज बनाकर पर्यटकों को बेवकूफ न बना पाएं। इस सिससिले में कारोबारियों ने सोमवार से काम बंद कर रखा है और शुक्रवार को भी काम नहीं हुआ।

जागरण संवाददाता,मनाली। पर्यटन स्थलों में काम करने वाले लोगों ने पांचवें दिन भी अपना कारोबार बंद रखा। इन सभी लोगों ने बिचौलियों से तंग होकर सोमवार से काम बंद कर रखा है।
शुक्रवार को भी यह पर्यटन कारोबारी अपने कारोबार पर नहीं गए। इन कारोबारियों ने अब अपनी दुकान के आगे पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट लगाने का निर्णय लिया है। ताकि बिचौलिए पैकेज बनाकर पर्यटकों को बेवकूफ न बना सके।
इन कारोबारियों का कहना है कि कुछ एक बिचौलिए पैकेज के नाम पर पर्यटकों को ठग रहे हैं। इससे पर्यटकों सहित पर्यटन कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आज भी एटीवी बाइक, स्नो स्कूटर, जिप लाइन, फोटोग्राफर, स्की एंड ट्यूब, बंजी जंपिंग, जाइन्ट स्विंग एंड जोरबिंग बाल व लोकल ड्रेस एसोसिएशन के अध्यक्षों ने निर्णय लिया कि वो बिचौलियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जल्द ही उपायुक्त कुल्लू सहित डिटीडीओ से मिलेंगे और पर्यटकों से अधिक दाम बसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
बिचौलिये कर रहे हैं काम खराब
एसोसिएशन के इन प्रतिनिधियों का कहना है कि वो मिल जुलकर काम कर पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देना चाहते हैं लेकिन कुछ एक बिचौलिए उनका सारा काम खराब कर रहे हैं।
शिमला के रिज मैदान का हो रहा है सौंदर्यीकरण
राजधानी शिमला का रिज मैदान आने वाले दिनों में नए रूप में नजर आएगा। रिज मैदान पर लगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा शिफ्ट किया जाएगा। तिरंगे झंडे को रिज के बजाय किसी अन्य स्थान पर लगाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। संभावना है कि इसे रिज मैदान के साथ लगते टका बैंच में लगाया जा सकता है।
वर्षाशालिका का स्थान बदलने की भी तैयारी
इसके अलावा रिज मैदान पर पदमदेव कांपलेक्स के साथ लगती वर्षाशालिका का स्थान भी बदलने की तैयारी की जा रही है। अब इस वर्षाशालिका को वेटिंग ट्री के साथ घोड़ों के खड़े होने वाले स्थान पर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तिरंगे झंडे को रिज मैदान से हटाकर दूसरी जगह लगाने के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों ने किया जगह का निरीक्षण
इसके बाद लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी इसके लिए दूसरी जगह तलाशने में जुट गए हैं। वीरवार को विधायक हरीश जनार्था ने लोक निर्माण और नगर निगम शिमला के अधिकारियों के साथ झंडा लगाने को लेकर रिज मैदान पर टका बैंच का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जगह का चयन जल्द करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।